5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

World Cup 2023: पाकिस्‍तान के मैच की एक बार फिर बदल सकती है तारीख, बोर्ड ने बताई वजह

World Cup 2023 Schedule : वर्ल्‍ड कप 2023 के शेड्यूल में अहमदाबाद में खेले जाने वाले भारत बनाम पाकिस्‍तान के महामुकाबले के साथ दो मैच की तारीख हाल ही में बदली गई थी। वहीं, अब खबर आ रही है कि पाकिस्‍तान के एक अन्‍य मुकाबले की तारीख भी बदली जा सकती है।

2 min read
Google source verification
hyderabad-cricket-association-demands-change-in-world-cup-schedule-from-bcci-including-pakistan-match.jpg

पाकिस्‍तान के मैच की एक बार फिर बदल सकती है तारीख, बोर्ड ने बताई वजह।

World Cup 2023 Schedule : वर्ल्‍ड कप 2023 के शेड्यूल के अनुसार अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेले जाने वाले भारत बनाम पाकिस्‍तान के महामुकाबले के साथ दो मैच की तारीख हाल ही में बदली गई थी। अहमदाबाद और कोलकाता के मैचों में त्योहारों के कारण बदलाव किया गया था। वहीं, अब खबर आ रही है कि पाकिस्‍तान के एक मुकाबले की तारीख फिर से बदली जा सकती है। अब हैदराबाद के मैचों की तारीख में बदलाव किया जा सकता है। हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने बीसीसीआई के समक्ष हैदराबाद में खेले जाने वाले 9 और 10 अक्टूबर के लगातार दो मैचों को लेकर आपत्ति जताई है।


9 अक्टूबर को हैदराबाद में न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड्स का मुकाबला खेला जाएगा और अगले ही दिन 10 अक्टूबर को पाकिस्तान बनाम श्रीलंका का मैच होगा। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने बीसीसीआई को पत्र लिखकर दोनों मैचों के बीच समय देने की मांग की है। साथ ही सुरक्षा इंतजामों का हवाला देते हुए तारीख में बदलाव की मांग की गई है।

हैदराबाद पुलिस ने जताई थी चिंता

रिपोर्ट में बताया गया है कि हैदराबाद पुलिस की ओर से लगातार दो मैचों के आयोजन के लिए सुरक्षा के इंतजाम को लेकर चिंता जताई गई थी। हैदराबाद में पाकिस्तान का मैच भी होगा। ऐसे में इस मैच के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्‍त की जरूरत होगी। हैदराबाद पुलिस की चिंता को उचित मानते हुए अब हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने बीसीसीआई को पत्र लिखा है।

यह भी पढ़ें : बुमराह आज इस धाकड़ ऑलराउंडर का करा सकते हैं डेब्यू, जानें प्लेइंग 11

5 अक्‍टूबर से होना है वर्ल्‍ड कप का आगाज

यहां बता दें कि वर्ल्‍ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होगा। उद्घाघाटन मुकाबले में गतविजेता इंग्‍लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में भिड़ंत होगी। वहीं, 14 अक्‍टूबर को इसी स्‍टेडियम में चिरप्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्‍तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का फाइनल भी 19 नवंबर को अहमदाबाद में ही खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें : न्‍यूजीलैंड को हराकर यूएई ने रचा इतिहास, 17 वर्षीय अयान के आगे कीवियों ने टेके घुटने