
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी को लेकर चल रहे विवाद पर विराम लगता नजर आ रहा है। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल पर टूर्नामेंट होस्ट करने की सहमति जताई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ समझौते के अनुसार आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान और दुबई द्वारा संयुक्त रूप से की जाएगी। इससे पूर्व केवल पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करनी थी। लेकिन सुरक्षा और राजनीतिक कारणों से भारत ने पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया था।
सूत्रों के मुताबिक, यह निर्णय आईसीसी के नए अध्यक्ष जय शाह और पाकिस्तान सहित निदेशक मंडल के बीच दुबई स्थित मुख्यालय में हुई एक अनौपचारिक बैठक के दौरान लिया गया है। हाइब्रिड के अनुसार, मैच पाकिस्तान के विभिन्न स्थानों पर खेले जाएंगे जबकि टूर्नामेंट में सेमीफाइनल और फाइनल समेत भारत के सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे। पीसीबी ने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले बहुप्रतीक्षित मैच के लिए लाहौर का प्रस्ताव रखा था, जो अब यह मैच दुबई में खेला जाएगा।
गौरतलब है कि पाकिस्तान 2016 विश्व कप और 2023 वनडे विश्व कप के लिए भारत का दौरा कर चुका है। दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी टीमों ने आखिरी बार 2012-13 में सीमित ओवर की द्विपक्षीय सीरीज खेली थी। अब दोनों टीमें मुख्य रूप से ICC टूर्नामेंट और एशिया कप में एक-दूसरे के आमने-सामने होती हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच खेली जाएगी। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 8 टीमों को दो ग्रुपों में विभाजित किया जाएगा। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।
Updated on:
13 Dec 2024 08:56 pm
Published on:
13 Dec 2024 08:24 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
