scripticc awards 2022 icc announces mens odi and test team of the year no rohit sharma virat kohli these 3 indian included | आईसीसी वनडे और टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में विराट-रोहित नहीं, इन तीन भारतीयों को मिली जगह | Patrika News

आईसीसी वनडे और टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में विराट-रोहित नहीं, इन तीन भारतीयों को मिली जगह

locationनई दिल्लीPublished: Jan 25, 2023 09:29:12 am

Submitted by:

lokesh verma

ICC Men's Test Team of the Year 2022 : आईसीसी ने 2022 की टेस्ट टीम ऑफ द ईयर के साथ ही आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर का ऐलान कर दिया है। टेस्ट टीम की कमान जहां इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को दी गई है तो वनडे टीम का कप्तान पाकिस्तान के बाबर आजम को बनाया गया है। टेस्ट और वनडे दोनों ही टीमों में रोहित शर्मा और विराट कोहली को स्थान नहीं दिया गया है।

icc-awards-2022-icc-announces-mens-odi-and-test-team-of-the-year-no-rohit-sharma-virat-kohli-these-3-indian-included.jpg
आईसीसी वनडे और टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में विराट-रोहित नहीं मिली।
ICC Men's ODI and Test Team of the Year 2022 : आईसीसी अवार्ड 2022 के तहत हर साल खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन के लिए विजेताओं को अवॉर्ड्स दिए जाते हैं। आईसीसी ने 2022 की टेस्ट टीम ऑफ द ईयर के साथ ही आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर का ऐलान कर दिया है। टेस्ट टीम की कमान जहां इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को दी गई है तो वनडे टीम का कप्तान पाकिस्तान के बाबर आजम को बनाया गया है। टेस्ट और वनडे दोनों ही टीमों में रोहित शर्मा और विराट कोहली को स्थान नहीं दिया गया है। हालांकि टेस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी तो वनडे टीम में दो भारतीयों को मौका दिया गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.