
नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ( आईसीसी ) ने टेस्ट क्रिकेट के नियमों में कुछ बदलाव किए हैं। नए नियमों के मुताबिक, अब टेस्ट क्रिकेट में खिलाड़ियों की जर्सी के पीछे उसका नाम और नंबर लिखा रहेगा। आईसीसी का ये नया नियम 1 अगस्त से एशेज सीरीज में लागू होगा। साथ ही भारत-वेस्टइंडीज की टेस्ट सीरीज में भी इस नियम को लागू किया जाएगा।
टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता को बचाने के लिए उठाया कदम
आईसीसी ने ये कदम टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता को बचाने के लिए उठाया है। टेस्ट क्रिकेट हमेशा से ही सादी सफेद जर्सी में ही खेला गया है, जिसमें ना तो खिलाड़ी का नाम लिखा होता है और ना कोई नंबर। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जल्द शुरू होने वाली एशेज सीरीज के दौरान टेस्ट क्रिकेट में पहली बार क्रिकेटरों की सफेद जर्सी पर उनका नाम और नंबर लिखा नजर आएगा।
इंग्लैंड के खिलाड़ियों की नई जर्सी के साथ फोटो आई सामने
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। आपको बता दें कि अभी तक खिलाड़ी वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नाम और नंबर वाली जर्सी पहनकर मैदान पर उतरते हैं। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कप्तान जो रूट की तस्वीर डाली गई है जिसके साथ लिखा गया है ‘टेस्ट जर्सी के पीछे नाम और नंबर!’। रूट का नंबर 66 है।
सोशल मीडिया पर छिड़ी है बहस
इस नई व्यवस्था पर हालांकि क्रिकेट जगत बंटा हुआ है। कई लोगों ने इसे सकारात्मक बदलाव कहा है तो परंपरावादियों को इस प्रारूप से जुड़ी परंपरा और विरासत से छेड़छाड़ का विचार पसंद नहीं आया। सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस के दो पक्ष इसको लेकर बहस कर रहे हैं।
Updated on:
24 Jul 2019 10:42 am
Published on:
24 Jul 2019 10:26 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
