
ब्रिस्टल : शनिवार को काउंटी ग्राउंड पर खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के अपने पहले मैच में आस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। डेविड वार्नर और कप्तान एरोन फिंच के शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। वार्नर 114 गेंदों पर 89 रन बनाकर नाबाद रहे। जबकि कप्तान एरोन फिंच ने 49 गेंदों में ताबड़तोड़ 66 रन की पारी खेली। आस्ट्रेलिया ने 34.5 ओवर में 208 रनों के लक्ष्य का तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। बता दें कि अफगानिस्तान ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। लेकिन उसके शुरुआत अच्छी नहीं रही। दोनों ओपनर बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गए। इसके बाद मध्यक्रम और निम्नक्रम के बल्लेबाजों के सामूहिक प्रयास से किसी तरह अफगानिस्तान ने 207 रनों का स्कोर कर आस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 208 रनों का लक्ष्य रखा। अफगानिस्तान पूरे 50 ओवर नहीं खेल पाई। वह 38.2 ओवरों में पूरी टीम आउट हो गई। दोनों टीमों का यह इस विश्व कप में पहला मैच है।
मध्य और निम्नक्रम ने अफगान को पहुंचाया 200 पार
अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। उनके दोनों ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद और हजरतुल्लाह जजाई ने पहले दो ओवर में शून्य के निजी स्कोर पर आउट होकर पैवेलियन लौट गए। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए रहमत शाह (43) और हशमतुल्लाह शाहिदी (18) ने अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर टीम को संकट से निकालने का प्रयास किया, लेकिन 13.5 ओवर में जब टीम का स्कोर 56 रन था तो शाहिदी आउट हो गए। इसके बाद मोहम्मद नबी जल्द ही रन आउट होकर पैवेलियन लौट गए। 19.2 ओवर में जब टीम का स्कोर 75 रन था तो रहमत शाह भी चलते बने। आधी टीम 75 रन पर खोकर अफगानिस्तान गहरे संकट में फंसी थी। लगा कि अफगानिस्तान का भी हाल पाकिस्तान और श्रीलंका की तरह होने जा रहा है, लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए कप्तान गुलबदीन नैब और नजीबुल्लाह जादरान ने एक बार फिर पारी संवारने का काम अपने कंधे पर उठाया। इन दोनों ने क्रमश: 31 और 51 रन की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए राशिद खान ने 11 गेंदों पर 27 रन की धुआंधार पारी खेलकर अफगानिस्तान को 207 रनों के स्कोर तक पहुंचाया।
आस्ट्रेलिया के लिए जम्पा और कमिंस ने की शानदार गेंदबाजी
आस्ट्रेलिया की ओर से उसके गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की, खासकर एडम जम्पा और पैट कमिंस ने। इन दोनों ने मिलकर अफगानिस्तान की पारी को झकझोर कर रख दिया। बाकी के गेंदबाजों ने भी इन दोनों का बखूबी साथ निभाया। कमिंस और जम्पा दोनों ने 3-3 विकेट लिए तो मार्कस स्टोइनिस ने दो और मिशेल स्टार्क ने एक विकेट लिया। अफगानिस्तान का एक खिलाड़ी रन आउट हुआ।
टीमें :
आस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, ग्लैन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कल्टर नाइल, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा।
अफगानिस्तान : गुलबदीन नैब (कप्तान), मोहम्मद शाहजाद (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जाजई, रहमत शाह, हसमातुल्लाह शाहिदी, नाजिबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, दौलत जादरान, मुजीर उर रहमान, हामिद हसन ।
Updated on:
02 Jun 2019 12:01 am
Published on:
01 Jun 2019 07:07 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
