26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वर्ल्‍ड कप के नॉकआउट मैचों के टिकट खरीदने का आज आखिरी मौका, जानें कितने बजे से और कहां होगी बिक्री

World Cup 2023 Knockouts Tickets: बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि वर्ल्‍ड कप 2023 के नॉकआउट तीन मैचों के टिकट आज रात 8:00 बजे आधिकारिक टिकटिंग वेबसाइट https://tickets.cricketworldcup.com पर लाइव होंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
world-cup-2023-knockouts-tickets.jpg

वर्ल्‍ड कप के नॉकआउट मैचों के टिकट खरीदने का आज आखिरी मौका।

World Cup 2023 Knockouts Tickets: वर्ल्‍ड कप 2023 अब अंतिम दौर में पहुंच चुका है और मैच दर मैच क्रिकेट का रोमांच बढ़ता जा रहा है। अब नॉकआउट मुकाबले शुरू होने में अब छह दिन का समय शेष है। पांच लीग मैच के बाद पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। इससे पहले आज गुरुवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सेमी फाइनल और फाइनल मुकाबलों के टिकटों को खरीदने का आखिरी मौका दे रहा है। आज रात ही बीसीसीआई नॉकआउट के टिकटों का अंतिम सेट जारी करेगा।


बीसीसीआई ने बयान जारी करते हुए जानकारी दी है कि नॉकआउट के तीन मैचों के टिकट आज रात 8:00 बजे आधिकारिक टिकटिंग वेबसाइट https://tickets.cricketworldcup.com पर लाइव होंगे। ये टिकटों का अंतिम सेट है, जिसकी आज बिक्री की जाएगी। क्रिकेट फैंस ऑनलाइन टिकट खरीद सकते हैं।

इनके बीच खेले जाएंगे मुकाबले

बता दें कि वर्ल्‍ड कप 2023 पहला सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर को प्‍वाइंट टेबल में शीर्ष पर काबिज भारत और चौथे स्‍थान पर रहने वाली टीम के बीच खेला जाएगा। इसके अगले ही दिन 16 नवंबर को दूसरा सेमीफाइनल दक्षिण अफ्रीका और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। इसके बाद खिताबी मुकाबला दोनों मैचों की विजेता टीम के बीच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में होगा।