
ब्रिस्टल : भारी बारिश के कारण काउंटी ग्राउंड पर श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच शुक्रवार को खेला जाने वाला आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का मैच एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया। मैच रद्द होने के कारण दोनों टीमों को एक-एक मिला। यह विश्व कप का पहला मैच है, जो बारिश के कारण रद्द किया गया है।
श्रीलंका तीसरे पर और पाकिस्तान चौथे पर पहुंचा
मैच रद्द होने के कारण दोनों टीमों को मिले एक-एक अंक के कारण श्रीलंका और पाकिस्तान दोनों के तीन मैचों में तीन-तीन अंक हो गए। 10 टीमों की अंकतालिका में श्रीलंका बेहतर रन रेट के कारण तीसरे और पाकिस्तान चौथे स्थान पर है।
टॉस तक नहीं हो सका
पाकिस्तान और श्रीलंका का मैच शुरू होने के पहले ही बारिश आ गई थी। इस कारण टॉस भी नहीं हो सका। बारिश की वजह से अंपायरों ने मैच को भारतीय समयानुसार रात पौने नौ बजे शुरू करने का फैसला लिया था और उम्मीद की जा रही थी कि इन दोनों के बीच 20-20 ओवर का मैच खेला जाएगा। लेकिन निर्धारित समय पौने नौ बजे अंपायरों ने मैदान का निरीक्षण करने पर पाया कि पिच की स्थिति ऐसी नहीं है कि मैच खेला जा सके। इसलिए मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया।
विश्व कप में दोनों टीमों का यह तीसरा मैच था। पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों की स्थिति अब एक जैसी है। दोनों टीमें एक मैच जीती है और एक हारी है तथा एक ड्रॉ रहा।
पाकिस्तान को पहले मैच में विंडीज के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, जबकि दूसरे मुकाबले में उसने सबको चौंकाते हुए विश्व कप की प्रबल दावेदार मानी जा रही मेजबान इंग्लैंड को सरफराज की टीम को मात दी थी। वहीं दिमुथ करुणारत्ने की कप्तानी में भाग ले रही श्रीलंका की टीम को पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों बुरी हार मिली थी। हालांकि, दूसरे मैच में उसने अफगानिस्तान को हराया।
विश्व कप में पाकिस्तान का पलड़ा भारी
विश्व कप के पहले से ही दोनों टीमों का बुरा दौर चल रहा है और पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों का ही प्रदर्शन अनिश्चितता से भरा है। लेकिन आंकड़ों की बात करें तो पाकिस्तान का पलड़ा बेहद भारी है। विश्व कप में इन दोनों के बीच अब तक 7 मुकाबले खेले गए हैं और ये सातों मुकाबले पाकिस्तान की झोली में गए हैं।
इसके अलावा ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो इसमें भी पाकिस्तान का पलड़ा भारी नजर आता है। श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच अब तक 153 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से 90 मुकाबलों में पाकिस्तान को जीत मिली है तो सिर्फ 58 मुकाबलों में श्रीलंका जीता है। चार मैच बेनतीजा रहे हैं और एक मैच टाई रहा है।
दोनों टीमें (संभावित)
श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने, कुसल परेरा, लाहिरू थिरिमाने, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, जीवन मेंडिस, थिसारा परेरा, इसुरू उदाना, नुवान प्रदीप और लसिथ मलिंगा।
पाकिस्तान : इमाम उल हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, वहाब रियाज हसन अली और मोहम्मद आमिर।
Updated on:
07 Jun 2019 09:00 pm
Published on:
07 Jun 2019 03:26 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
