8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहली बार होने वाली टेस्ट चैंपियनशिप के लिए ICC ने जारी किया शेड्यूल, जानिए कब भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

ICC ने टेस्ट चैंपियनशिप का शेड्यूल जारी कर दिया है इसके साथ ही अगले पांच साल (2018-2023) के लिए फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफटीपी) भी जारी हो गया है।

2 min read
Google source verification

image

Akashdeep Singh

Jun 21, 2018

ICC TEST MACE

पहली बार होने वाली टेस्ट चैंपियनशिप के लिए ICC ने जारी किया शेड्यूल, जानिए कब भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अगले पांच साल (2018-2023) के लिए फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफटीपी) बुधवार को जारी कर दिया, जिसमें पहली बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे लीग को शामिल किया गया है। आईसीसी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, एफटीपी को अधिक से अधिक द्विपक्षीय क्रिकेट शुरू करने के मकसद से तैयार किया गया है। पहली बार शुरू की गई यह टेस्ट चैंपियनशिप विश्व रैंकिंग की शीर्ष नौ देशों के बीच खेली जायेगी जिसमे सभी टीमें छह-छह सीरीज खेलेंगी। इसमें तीन सीरीज घर में, वहीं तीन सीरीज घर के बाहर खेली जाएंगी। भारत और पाकिस्तान के बीच कोई भी मुकाबला नहीं खेला जाएगा लेकिन 2021 जून में लॉर्ड्स पर खेला जाने वाला फाइनल मुकाबला दोनों देशों के बीच हो सकता है।

2019-2021 के बीच खेली जाएगी
15 जुलाई 2019 से 30 अप्रैल 2021 तक होने वाली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में टीमें तीन मैच अपने घर में और तीन मैच घर से बाहर खेलेगी। टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल लॉर्डस में खेला जायेगा। यह टेस्ट चैंपियनशिप साल 2019 से लेकर साल 2021 तक चलेगी। भारत टेस्ट चैंपियनशिप में 18 टेस्ट मैच खेलेगा।

भारत के मुकाबले-

जुलाई-अगस्त 2019: वेस्ट इंडीज में भारत खेलेगा 2 टेस्ट मुकाबले

अक्टूबर-नवंबर 2019: साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर में 3 टेस्ट खेलेगा भारत

नवंबर 2019: बांग्लादेश के खिलाफ घर में 2 टेस्ट खेलेगा भारत

फरवरी 2020: न्यूजीलैंड में भारत के 2 टेस्ट

दिसंबर 2020: ऑस्ट्रेलिया में भारत खेलेगा 4 टेस्ट

जनवरी-फरवरी 2021: इंग्लैंड के खिलाफ घर में 5 टेस्ट


13 देशों के बीच खेली जाएगी वनडे लीग
क्रिकेट की शीर्ष संस्था ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अलावा 13 देशों के बीच होने वाली वनडे लीग शुरु करने की भी घोषणा की है जो कि एक मई 2020 से 31 मार्च 2022 तक खेली जाएगी। वनडे लीग में सभी टीमें दो साल के अंदर एक दूसरे से घर के बाहर और घर के अंदर आठ सीरीज खेलेगी। वनडे लीग में टेस्ट मैच खेलने वाले 12 देश और नीदरलैंड 13वें देश के रूप में हिस्सा लेगा। वनडे लीग 2023 में खेले जाने वाली विश्व कप के लिए क्वालीफाइंग टूर्नामेंट होगा। 31 मार्च 2022 तक विश्व रैंकिंग की शीर्ष-सात टीमें सीधे विश्वकप के लिए क्वालीफाई करेगी जबकि मेजबान होने के नाते भारत को इसमें सीधे प्रवेश मिलेगा। बाकी पांच देशों को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर में दूसरा मौका दिया जाएगा।


यह हैं कुछ खास मुकाबले
आईसीसी ने अपने फ्यूचर टूर कार्यक्रम में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच को जगह दी गई है। अफगानिस्तान की टीम 2020 में टेस्ट मैच खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। एफटीपी के अनुसार, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम लगभग 30 साल के बाद एक बार फिर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलेगी।