5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ICC T20 Ranking: टी20 रैंकिंग में दिनेश कार्तिक ने भी मारी लंबी छलांग, ईशान किशन TOP 10 में एकमात्र भारतीय

आईसीसी की ताजा T20 रैंकिंग में सिर्फ टॉप 10 में ईशान किशन एकमात्र भारतीय हैं, जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले दिनेश कार्तिक ने भी लंबी छलांग लगाई है

2 min read
Google source verification
dinesh_karthik_and_ishan_kishan.jpg

Dinesh Karthik and Ishan kishan

ICC T20 Ranking: आईसीसी ने T20 क्रिकेट की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है जिसमें टॉप 10 में ईशान किशन (Ishan Kishan) एकमात्र भारतीय हैं। किशन छठे स्थान पर बने हुए हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) जबकि दूसरे स्थान पर उनके ही हम वतन मोहम्मद रिजवान बने हुए हैं। आईसीसी की ताजा रैंकिंग में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने भी काफी लंबी छलांग लगाई है। दिनेश कार्तिक इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं और उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए कई मैच फिनिश किए, जिसकी बदौलत आईसीसी T20 रैंकिंग में उन्हें काफी फायदा पहुंचा है

Dinesh Karthik ने लगाई छलांग

गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में दिनेश कार्तिक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 160 के स्ट्राइक रेट से कुल 92 रन बनाए। इस दौरान वह चार पारियों में 2 बार नाबाद भी रहे, जबकि चौथे टी-20 मुकाबले में 27 गेंदों में 55 रनों की तूफानी पारी आज भी क्रिकेट फैंस को याद है। बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले दिनेश कार्तिक ने 3 साल बाद भारतीय टीम में वापसी की है। वह T20 रैकिंग में 108 पायदान की छलांग लगाकर 87वें पायदान पर बने हुए हैं।

यह भी पढ़ें - आज ही के दिन दादा उर्फ Sourav Ganguly ने अपने डेब्यू टेस्ट में Lords के मैदान पर जड़ थे 131 रन


वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का बल्ला भी खूब गरजा। उन्होंने चार मैचों में लगभग 50 की औसत से 194 रन बनाए, भारत की तरफ से साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ईशान ही थे। आईसीसी द्वारा जो ताजा रैंकिंग जारी की गई है उसमें ईशान किशन ने अपने T20 करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है, वह रैंकिंग में छठे स्थान पर बने हुए हैं।

इसके अलावा बता दें कि T20 पुरुष रैंकिंग में बाबर आजम 818 अंको के साथ पहले नंबर पर और पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 794 अंक के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। जबकि तीसरे पर एडन मार्क्रम, चौथे पर इंग्लैंड के डेविड मलान पांचवें स्थान पर आरोन फिंच बने हुए हैं।

यह भी पढ़ें - 3 खिलाड़ी जो Ireland के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर World Cup की टिकट कटा सकते हैं