दोस्तों इस लिस्ट में पहले नंबर पर भारत के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) आते हैं। उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी का मुजायरा साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज में भी पेश किया। इस सीरीज में भारत की तरफ से 194 रन बनाकर वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज निकले। अगर वह आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों के T20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो सिलेक्टर्स T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए 15 सदस्य टीम में किशन को चुन सकते हैं।
यह भी पढ़ें - आज ही के दिन दादा उर्फ Sourav Ganguly ने अपने डेब्यू टेस्ट में Lords के मैदान पर जड़ थे 131 रन

2) हर्षल पटेल
दूसरे नंबर पर हमारी लिस्ट में हर्षल पटेल (Harshal Patel) आते हैं। वह भारत की तरफ से साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई पांच मैचों की T20 सीरीज में 7 विकेट लेकर, सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। वहीं पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू करने के बाद से वह भारत के लिए 13 T20 मुकाबलों में 18 विकेट ले चुके हैं और भारत के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी हर्षल पटेल को लेकर चर्चा कर रहे हैं कि उनके पास वेरिएशन है। स्लोवर बॉल है, अच्छी बाउंसर है तो वह टी-20 वर्ल्ड कप में Team India के लिए तुरुप का इक्का हो सकते हैं। अगर वह आयरलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो जरूर सिलेक्टर्स उन्हें 15 सदस्य टीम में चुन सकते हैं।

3) दिनेश कार्तिक
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए फिनिशिंग का पर्याय बनते जा रहे दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) आजकल सुर्खियां बटोर रहे हैं। बता दें कि दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम में 3 साल बाद वापसी करते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और कई मौकों पर अपनी टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेली। चौथे टी-20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 27 गेंदों में 55 रनों की शानदार पारी के बदौलत भारतीय टीम मैच जीतने में कामयाब रही थी। इस पारी के बाद दिनेश कार्तिक की चर्चा देशभर में होने लगी कि उन्हें वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया जाए। अगर कार्तिक Ireland के खिलाफ होने वाली सीरीज में अच्छे से मैच फिनिश करते हैं तो सिलेक्टर्स की नजर जरूर उन पर होगी।

तो दोस्तों यह थे हमारे अनुसार तीन खिलाड़ी जिन पर आयरलैंड दौरे पर नजर होगी। वहीं आपके अनुसार वह कौन-से खिलाड़ी हैं जो T20 वर्ल्ड कप 2022 में जगह बना सकते हैं आप हमें कमेंट कर अपनी राय जरूर बताएं।
यह भी पढ़ें - भारत के लिए World Cup में Golden Bat जीतनें वाले 3 भारतीय बल्लेबाज
India T20 Squad Against Ireland 2022: हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड, संजू सैमसन सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर) युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक