24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारत के पास तैयारियों को परखने का आज अंतिम मौका, नीदरलैंड्स से होगा मुकाबला

वर्ल्‍ड कप 2023 से पहले भारतीय टीम के पास आज अंतिम तैयारियों को परेखना का अंतिम मौका है। ऐसे में नीदरलैंड्स के खिलाफ रोहित शर्मा अपने उन खिलाडि़यों को आजमाना चाहेंगे, जो उनके प्‍लान के तहत वर्ल्‍ड कप में प्‍लेइंग 11 का हिस्‍सा होंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
icc-mens-cricket-world-cup-2023-india-vs-netherlands-warm-up-match-today.jpg

वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारत के पास तैयारियों को परखने का आज अंतिम मौका।

वर्ल्‍ड कप 2023 का आगाज 5 अक्‍टूबर से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 8 अक्‍टूबर को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। वहीं, इससे पहले टीम इंडिया आज 3 अक्‍टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ वार्म अप मैच खेलने उतरेगी। वर्ल्‍ड कप से ठीक पहले इस आखिरी मैच में कप्‍तान रोहित शर्मा आज अपने वर्ल्‍ड कप 2023 के प्‍लान को अंतिम रूप देना चाहेंगे। ऐसे में वह उन खिलाडि़यों को ज्‍यादा मौका देंगे, जो वर्ल्‍ड कप की प्‍लेइंग 11 का हिस्‍सा बनेंगे।


भारत और नीदरलैंड्स के हेड-टू-हेड रेकॉर्ड की बात करें तो वनडे अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में अभी तक दोनों का 2 बार ही आमना-सामना हुआ है। और दोनों ही मुकाबले भारत ने अपने नाम किए थे। यानी भारत का पलड़ा भारी रहा है। आखिरी बार दोनों का मुकाबला 2011 वर्ल्ड कप में खेला गया था।

भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया की फिनिशर की खोज पूरी

नीदरलैंड्स की टीम

विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडोउड, वेस्ले बर्रेसी, बास डी लीडे, कॉलिन एकरमैन, साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), लोगान वैन बीक, शारिज़ अहमद, आर्यन दत्त, रूलोफ वैन डेर मेरवे, तेजा निदामानुरु, पॉल वैन मीकेरेन, रयान क्लेन और साकिब जुल्फिकार।

यह भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्‍टूबर से, जानें कब, कैसे और कहां देख सकेंगे लाइव