7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लसिथ मलिंगा के संन्यास पर आईसीसी की बड़ी भूल, ट्वीट में पेश किए गलत आंकड़े

आईसीसी ( ICC ) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लसिथ मलिंगा ( Lasith malinga ) के संन्यास को लेकर एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में गलत आंकड़े पेश करने को लेकर आईसीसी ट्रोल हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mazkoor Alam

Jul 27, 2019

Lasith malinga

नई दिल्ली। एकदिवसीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले लसिथ मलिंगा को पूर्व खिलाड़ी, वर्तमान खिलाड़ी, क्रिकेट समर्थक उनके अच्छे भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दे रहे हैं। श्रीलंका के यॉर्कर किंग को आईसीसी ने भी ट्वीट करके शुभकामना दीं। अपने शुभकामना संदेश में आईसीसी ( ICC ) ने उनके एकदिवसीय क्रिकेट करियर को लेकर गलत आंकड़ा लिख दिया।

BCCI के टूर्नामेंटों में अलग से खेलेगी चंडीगढ़ की टीम, 37 साल बाद मिला क्रिकेट एसोसिएशन का दर्जा

आईसीसी ने ट्वीट में बताए गलत आंकड़े

लसिथ मलिंगा जैसे वर्ल्ड क्रिकेट के जाने माने चेहरे के संन्यास पर गलत आंकड़े पेश करने बाद एक क्रिकेट समर्थक ने आईसीसी को उसकी गलती का अहसास कराते हुए रीट्वीट में सही आकड़े बताए। आईसीसी ने अपने शुभकामना संदेश में लसिथ मलिंगा के आखिरी मैच को नहीं जोड़ा था।

मोहम्मद आमिर के टेस्ट से संन्यास पर वसीम अकरम हैरान, कहा- नहीं लेना चाहिए था संन्यास

एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने पर रोहित और सचिन ने मलिंगा को दी शुभकामनाएं

लसिथ मलिंगा का एकदिवसीय में रिकार्ड

















मैचविकेटबेस्टपांच विकेट
2263386/388

लसिथ मलिंगा टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके थे। अब वो टी-20 क्रिकेट में ही श्रीलंका के लिए खेलेंगे। लसिथ मलिंगा की कप्तानी में श्रीलंका एक टी-20 वर्ल्ड कप खिताब जीत चुका है।