
ईशान किशन ने दोहरे शतक की बदौलत वनडे रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग।
ICC ODI Rankings : बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के आखिरी एकदिवसीय मुकाबले में तूफानी दोहरे शतक का ईशान को बड़ा लाभ हुआ है। आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में ईशान किशन तीन अंकों वाली अपनी रैंक बड़ी छलांग लगाकर दो अंक में पहुंच गए हैं। अगर वह ऐसे ही धुआंधार खेलते रहे तो वह दिन दूर नहीं जब वह टॉप टेन जगह बनाएंगे। ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ ने 131 गेंद पर 210 रन की तूफानी पारी खेली थी। इसके साथ जारी वनडे रैंकिंग में विराट कोहली को फायदा हुआ है। बांग्लादेश के खिलाफ उसी मैच में शतक लगाने वाले कोहली अब 10वेंं स्थान से 8वें पायदान पर पहुंच गए हैं।
ईशान किशन को आईसीसी की ताजा बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में 80 पायदान का फायदा हुआ है। वह 117वें स्थान से सीधे 37वें पायदान पर पहुंच गए हैं। जबकि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम वनडे के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बने हुए हैं। वह पहले पहले पायदान पर हैं। बता दें कि ईशान किशन को बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाने का बड़ा इनाम मिला है। ईशान ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए अब तक के क्रिकेट करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंक हासिल की है।
विराट कोहली को दो पायदान का फायदा
वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में ही विराट कोहली ने भी शतक जड़ा था। जिसका फायदा कोहली को रैंकिंग में मिला है। विराट कोहली अब आईसीसी रैंकिंग में दो पायदान ऊपर यानी 8वें नंबर पर आ गए हैं। कोहली ने उस मैच में शानदार 113 रन बनाए थे। जबकि चोट के चलते आराम कर रहे रोहित शर्मा आईसीसी की ताजा रैंकिंग में 9वें स्थान पर हैं तो श्रेयस अय्यर 20वें स्थान 15वें पायदान पर पहुंच गए हैं।
यह भी पढ़े -ऋषभ पंत ने बनाया खास रिकॉर्ड, धोनी के बाद हासिल की ये बड़ी उपलब्धि
ईशान ने लगाया था सबसे तेज दोहरा शतक
यहां बता दें कि ईशान किशन एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के सबसे युवा बल्लेबाज बन चुके हैं। उन्होंने क्रिस गेल, रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गज क्रिकेटरों को भी पीछे छोड़ दिया है।
यह भी पढ़े -सचिन तेंदुलकर की राह पर बेटा अर्जुन, डेब्यू मैच में ही पिता की तरह जड़ा शतक
Published on:
15 Dec 2022 08:33 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
