scripticc odi team rankings australian cricket team removed pakistan cricket team from number 1 asia cup 2003 ind vs pak | World Cup से पहले वनडे में खत्म हुई पाकिस्‍तान की बादशाहत, अब इस टीम के सिर सजा नंबर-1 का ताज | Patrika News

World Cup से पहले वनडे में खत्म हुई पाकिस्‍तान की बादशाहत, अब इस टीम के सिर सजा नंबर-1 का ताज

locationनई दिल्लीPublished: Sep 08, 2023 10:37:10 am

Submitted by:

lokesh verma

ICC ODI Team Rankings : एशिया कप 2023 के बीच और वनडे वर्ल्‍ड कप शुरू होने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। पाकिस्‍तान टीम की आईसीसी वनडे रैंकिंग में बादशाहत खत्‍म हो गई है। अब ऑस्ट्रेलिया की टीम के सिर नंबर-1 का ताज सज गया है।

icc-odi-team-rankings-australian-cricket-team-removed-pakistan-cricket-team-from-number-1-asia-cup-2003-ind-vs-pak.jpg
World Cup से पहले वनडे में खत्म हुई पाकिस्‍तान की बादशाहत, अब इस टीम के सिर सजा नंबर-1 का ताज।
ICC ODI Team Rankings : एशिया कप 2023 के बीच और वनडे वर्ल्‍ड कप शुरू होने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। पाकिस्‍तान टीम की आईसीसी वनडे रैंकिंग में बादशाहत खत्‍म हो गई है। अब ऑस्ट्रेलिया की टीम के सिर नंबर-1 का ताज सज गया है। ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को वनडे सीरीज पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराकर नंबर-1 की कुर्सी पर कब्‍जा किया है। ऑस्ट्रेलिया इस मैच में तीन विकेट से जीत दर्ज की है। दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले खेलते हुए महज 222 रन ही बना सकी थी। इसके बाद बल्‍लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने इस लक्ष्‍य को सिर्फ 40.2 ओवरों में हासिल कर लिया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.