
नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच चले तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को रैंकिंग में भी बड़ा फायदा हुआ है। रोहित आईसीसी द्वारा जारी बल्लेबाजों की हालिया रैंकिग में टॉप फाइव में पहुंच गए है। बता दें कि रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में 208 रनों की शानदार पारी खेली थी। जिसके दम पर वो दो स्थान की छलांग लगाते हुए पांचवें स्थान पर आ गए है। रोहित के पास 816 अंक है। रोहित के लिए यह सीरीज इस मायने में भी खास रही कि यह उनकी कप्तानी में पहली सीरीज थी और इसमें भारतीय टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रही।
शिखर धवन को भी मिला फायदा
आईसीसी की वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में यह रोहित का सबसे बड़ा मुकाम नहीं हैं। उन्होंने इस साल फरवरी में इसी रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल किया था। यह उनके करियर की अब तक की सबसे बड़ी रैंकिंग है। इस सीरीज में रोहित के साथ सलामी बल्लेबाजी जोड़ी में शामिल शिखर धवन को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला। वह भी आईसीसी वनडे रैंकिंग में 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
चहल ने लगाई 23 स्थानों की लंबी छलांग
भारतीय गेंदबाजों की बात की जाए, तो स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल 23 स्थानों की छलांग लगाते हुए वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में 28वें स्थान पर पहुंच गए हैं, वहीं चाइनामैन कुलदीप यादव भी 16 स्थानों की छलांग लगाकर अपने करियर की सर्वोच्च रैंकिंग 56वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
पांड्या को भी फायदा
भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या 10 स्थान ऊपर उठते हुए करियर में सबसे अच्छी रैंकिंग 45वें स्थान पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका के बल्लेबाज उपुल थारंगा ने वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में 15 स्थानों की छलांग लगाकर 36वां स्थान हासिल किया है, वहीं निरोशन डिकवेला उनसे एक कदम पीछे 37वें स्थान पर हैं। तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल 14 स्थानों की छलांग लगाकर 22वें स्थान पर और एंजेलो मैथ्यूज नौ स्थान आगे बढ़ते हुए 45वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
टीम इंडिया को दूसरे स्थान से करना पड़ा संतोष
आईसीसी की वनडे टीम रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दक्षिण अफ्रीका पहले स्थान पर बरकरार है। भारत अगर श्रीलंका को तीन वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से मात देता, तो वह इस रैंकिग में दक्षिण अफ्रीका को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल कर सकता था। इस रैंकिंग में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका से पांच अंक पीछे दूसरे स्थान पर है।
Published on:
18 Dec 2017 05:18 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
