स्टीव स्मिथ ने साल 2017 का अंत टेस्ट रैकिंग में नंबर वन के साथ की, वे बैडमैन की रिकॉर्ड रैंकिंग के और करीब आ गए है।
नई दिल्ली। मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने साल 2017 का अंत टेस्ट रैकिंग में नंबर वन से किया है। रैंकिंग में स्मिथ की बादशाहत की खास बात यह है कि वे सर डॉन ब्रैडमैन की रिकॉर्ड रैंकिंग की तरफ दो महत्वपूर्ण कदम और बढ़ाने में सफल रहे। स्टीव स्मिथ विश्व रिकॉर्ड वाले सर डॉन ब्रैडमैन की 961 रैकिंग से महज 14 अंक पीछे है। बता दें कि एशेज सीरीज के दौरान स्टीव स्मिथ ने बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया है। चौथे मैच की दूसरी पारी में शतकीय पारी खेलने वाले स्मिथ की रैंकिंग में दो अंकों की बढ़ोतरी हुई है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने साल 2017 का अंत अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान के साथ किया है। तीसरे स्थान पर भारत के चेतेश्वर पुजारा हैं।
कोहली पर बनाई 54 अंकों की महत्वपूर्ण बढ़त
आईसीसी द्वारा रविवार को जारी ताजा रैंकिंग में कोहली के कुल 893 अंक हैं। वहीं पहले नंबर पर काबिज स्मिथ के 947 अंक हैं। स्मिथ के पास 54 अंकों की महत्वपूर्ण बढ़त है। तीसरे स्थान पर काबिज भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा कोहली से 20 अंक पीछे हैं।
कुक की लंबी छलांग
एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट में दोहरा शतक जमाने वाले इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने साल का अंत शीर्ष-10 में वापसी के साथ किया है। कुक ने इस मैच से खराब फॉर्म से वापसी की थी और नाबाद 244 रनों की पारी खेली थी और इसी के साथ वह नौ स्थान की छलांग के साथ आठवें स्थान पर आ गए हैं। वहीं इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने भी अपनी रैंकिंग में सुधार किया है। वह एक स्थान आगे बढ़ते हुए न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के साथ चौथे स्थान पर आ गए हैं। रूट और विलियमसन ने साल 2017 की शुरुआत तीसरे और चौथे स्थान से की थी।
गेंदबाजों में कोई खास बदलाव नहीं
टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष नौ में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन पहले स्थान पर काबिज हैं। एंडरसन ने साल की शुरुआत 810 अंकों के साथ छठे स्थान के साथ की थी। भारत की स्पिन जोड़ी रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा और श्रीलंका के रंगना हेराथ ने साल की शुरुआत शीर्ष तीन में रहते हुए की थी। इस साल का अंत इन तीनों ने क्रमश: तीसरे, चौथे और छठे स्थान के साथ किया है। शीर्ष-10 में सिर्फ एक ही बदलाव है। दक्षिण अफ्रीका के मोर्ने मोर्कल 10वें स्थान पर आ गए हैं।