
स्मृति मंधाना (फोटो- IANS)
ICC Women's ODI Player Rankings: आईसीसी की ओर से मंगलवार को ताजा महिला वनडे प्लेयर रैंकिंग में श्रीलंका की हर्षिता समरविक्रमा और निलाक्षिका ने महत्वपूर्ण छलांग लगाई है, जबकि भारत की स्मृति मंधाना को एक साथ का नुकसान उठाना पड़ा है। अब वह बल्लेबाजी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं। श्रीलंका की मेजबानी में भारत और दक्षिण अफ्रीका संग वनडे ट्राई सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में श्रीलंका ने तीन मैच में से दो में जीत दर्ज कर की, जिसमें हाल ही में भारत पर 7 साल बाद तीन विकेट से मिली जीत भी शामिल है।
भारत पर मिली इस जीत में हर्षिता समरविक्रमा और निलाक्षिका ने शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली, जिसकी बदौलत दोनों खिलाड़ियों ने महिला वनडे करियर की सबसे ऊंची रैंकिंग पर पहुंच गई है। समरविक्रमा नौ स्थान के सुधार के साथ 18वें स्थान पर पहुंच गई हैं, जबकि निलाक्षिका सिल्वा 18 स्थान की लंबी छलांग के साथ 25वें स्थान पर हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने दुनिया की अग्रणी एकदिवसीय बल्लेबाज के रूप में अपनी नंबर 1 रैंकिंग बरकरार रखी है।
वोल्वार्ड्ट की टीम की साथी ताजमिन ब्रिट्स ने दक्षिण अफ्रीका के ट्राई सीरीज के पहले मैच में शतक की बदौलत 12 स्थान की छलांग लगाकर 40वां स्थान हासिल किया है, जबकि फॉर्म में चल रही भारतीय सलामी बल्लेबाज प्रतीक रावल ने पांच स्थान के सुधार के साथ 42वां स्थान हासिल करते हुए अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल की है।
इंग्लैंड की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर बनी हुई हैं, लेकिन उनके पीछे दक्षिण अफ्रीका की दो खिलाड़ियों को कुछ लाभ हुआ है। नादिन डी क्लार्क तीन पायदान ऊपर चढ़कर 25वें स्थान पर पहुंच गई हैं, जबकि श्रीलंका के खिलाफ दो विकेट लेने वाली उनकी हमवतन नॉनकुलुलेको म्लाबा छह पायदान ऊपर चढ़कर 28वें स्थान पर पहुंच गई हैं।
श्रीलंका की कप्तान चमारी अथापथु ने भारत के खिलाफ जीत के दौरान गेंदबाजी में तीन विकेट लिए और गेंदबाजी रैंकिंग में 14 स्थान के सुधार के साथ 29वें स्थान पर पहुंच गईं, जबकि अनुभवी खिलाड़ी वनडे ऑलराउंडरों की नवीनतम सूची में एक स्थान के सुधार के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गईं।
ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर ने 50 ओवर के क्रिकेट में नंबर 1 ऑलराउंडर के रूप में अपना स्थान बरकरार रखा है, जबकि दक्षिण अफ्रीका की क्लो ट्रायोन (एक स्थान ऊपर चढ़कर 14वें स्थान पर) और श्रीलंका की कविशा दिलहारी (एक स्थान ऊपर चढ़कर 17वें स्थान पर) ने भी इस सप्ताह कुछ प्रगति की है।
Published on:
06 May 2025 04:59 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
