25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय टीम बनेगी नंबर वन, बस न्यूजीलैंड के खिलाफ जीतने होंगे इतने मैच

ICC ODI Rankings : आईसीसी वनडे रैंकिंग में फिलहाल न्यूजीलैंड नंबर एक पर है। कल 18 जनवरी से न्यूजीलैंड और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने जा रही है। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाली भारतीय टीम के पास इस सीरीज में न्यूजीलैंड को पछाड़कर आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन की कुर्सी कब्जाने बड़ा मौका है।

less than 1 minute read
Google source verification
icc-rankings-team-india-will-become-the-number-1-odi-team-ind-vs-nz-series.jpg

भारतीय टीम बनेगी नंबर वन, बस न्यूजीलैंड के खिलाफ जीतने होंगे इतने मैच।

ICC ODI Rankings : आईसीसी वनडे रैंकिंग में फिलहाल न्यूजीलैंड की बादशाहत बरकरार है। पाकिस्तान को उसी की जमीं पर वनडे सीरीज हराने वाली न्यूजीलैंड के हौसले बुलंद हैं। कल 18 जनवरी से न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत करेगी। सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम पर खेला जाना है। टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की टीम हैदराबाद पहुंच चुकी हैं। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाली भारतीय टीम के पास इस सीरीज में न्यूजीलैंड को पछाड़कर आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन की कुर्सी पाने का सुनहरा अवसर होगा।

आईसीसी की वनडे रैंकिंग की बात करें तो न्यूजीलैंड फिलहाल 117 रेटिंग के साथ नंबर एक पर है। वहीं इंग्लैंड 113 रेटिंग के साथ दूसरे और ऑस्ट्रेलिया 112 रेटिंग के साथ तीसरे पायदान पर है। जबकि भारतीय टीम 110 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर है। अगर टीम इंडिया श्रीलंका की तरह न्यूजीलैंड के खिलाफ भी क्लीन स्वीप करती है तो वर 114 रेटिंग के साथ नंबर वन बन जाएगी और न्यूजीलैंड 111 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर पहुंच जाएगी।

यह भी पढ़े - न्यूजीलैंड के खिलाफ सभी वनडे में सूर्यकुमार का खेलना तय, राह का सबसे बड़ा रोड़ा बाहर

टीम इंडिया स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, ईशान किशन, रजत पटीदार, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड टीम स्क्वॉड

टॉम लैथम (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, डग ब्रेसवेल, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर।

यह भी पढ़े - कोहली का चौका रोकने के चक्कर में टकराए थे दो श्रीलंकाई खिलाड़ी, बैसाखी के सहारे पहुंचे घर