न्यूजीलैंड के खिलाफ सभी वनडे में सूर्यकुमार का खेलना तय, राह का सबसे बड़ा रोड़ा हुआ टीम इंडिया से बाहर
नई दिल्लीPublished: Jan 17, 2023 03:28:06 pm
IND vs NZ ODI Series : भारतीय टीम कल 18 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी। इसी बीच खबर आ रही है कि सूर्यकुमार यादव का न्यूजीलैंड के खिलाफ तीनों वनडे मुकाबला खेलना लगभग पक्का हो गया है, क्योंकि श्रेयस अय्यर चोट के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। ज्ञात हो कि सूर्या श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ एक मैच खेल सके थे।


न्यूजीलैंड के खिलाफ सभी वनडे में सूर्यकुमार का खेलना तय, राह का सबसे बड़ा रोड़ा हुआ टीम इंडिया से बाहर।
Suryakumar Yadav : श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद अब टीम इंडिया का आमना-सामना न्यूजीलैंड से होगा। भारतीय टीम पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों की नजर एक बार फिर तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पर होगी कि उनको वनडे प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी या नहीं। दरअसल, सूर्यकुमार का न्यूजीलैंड के खिलाफ तीनों वनडे मुकाबला खेलना लगभग तय हो गया है। क्योंकि उनकी राह का सबसे बड़ा रोड़ा बने श्रेयस अय्यर चोट के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ सूर्या को पहले दो वनडे में नहीं खिलाया गया था, वह सिर्फ आखिरी मुकाबला ही खेल सके थे।