scriptrishabh pant emotional post for 2 boys who saved their lives | ऋषभ पंत ने जान बचाने वाले 2 लड़कों को बताया असली हीरो, भावुक होकर बोले- मैं हमेशा आपका कर्जदार रहूंगा | Patrika News

ऋषभ पंत ने जान बचाने वाले 2 लड़कों को बताया असली हीरो, भावुक होकर बोले- मैं हमेशा आपका कर्जदार रहूंगा

locationनई दिल्लीPublished: Jan 17, 2023 11:34:08 am

Submitted by:

lokesh verma

Rishabh Pant : ऋषभ पंत कार हादसे के बाद पहली बार बयान जारी करते हुए कहा है कि उनकी रिकवरी अच्छी हो रही है और उनकी सर्जरी सफल रही। उन्होंने समर्थन के लिए सभी को धन्यवाद दिया। इसके बाद उन्होंने एक अन्य इमोशनल ट्वीट किया है, जिसमें पंत ने उन्हें अस्पताल पहुंचाने वाले दो लड़कों को असली हीरोज बताया है।

rishabh_pant_emotional_post_for_2_boys_who_saved_their_lives.jpg
ऋषभ पंत ने जान बचाने वाले 2 लड़कों को बताया असली हीरो।
Rishabh Pant : भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत फिलहाल मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में अपना इलाज करा रहे हैं। हादसे के बाद पहली बार उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा है कि उनकी रिकवरी अच्छी हो रही है और वह आगे की चुनौतियों के लिए तैयार हैं। पंत ने कहा कि उनकी सर्जरी सफल रही। उन्होंने बीसीसीआई, जय शाह, साथी खिलाड़ियों, डॉक्सर्ट्स और फैंस को अविश्वसनीय समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। इसके बाद उन्होंने एक अन्य इमोशनल ट्वीट और किया है, जिसमें उन्हें अस्पताल पहुंचाने वाले दो लड़कों को असली हीरोज बताया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.