30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ICC T20 रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव को हुआ फायदा, केएल राहुल ने भी लगाई लंबी छलांग

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने जबरदस्त बल्लेबाजी की थी। दोनों को ICC टी-20 रैंकिंग में फायदा हुआ है। सूर्या अब पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान के बहुत करीब पहुंच गए है। वहीं बाबर आजम को उन्होंने बहुत पीछे छोड़ दिया है।

2 min read
Google source verification
drishyam-2.gif

Drishyam 2 Box Office Collection

टी-20 में इस समय सूर्यकुमार यादव प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी की। ICC रैंकिंग में उन्हें फायदा हुआ और वो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पीछे कर दूसरे नंबर पर आ गए। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी उन्होंने ताबड़तोड़ दो अर्धशतक लगाए। अब रैंकिंग और भी फायदा हुआ है। अब बाबर आजम से बहुत आगे वो निकल गए है। नंबर-1 पर कायम मोहम्मद रिजवान के बहुत पास वो आ गए है। यानी की अगर टी-20 वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन शानदार रहा तो फिर वो नंबर-1 पर आ जाएंगे। रिजवान और सूर्या के बीच अब बस 16 अंकों का अंतर रह गया है। रिजवान भी इस समय अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी उन्होंने 316 रन बनाए थे।


सूर्या जल्द ही नंबर-1 की पोजिशन पर पहुंच जाएंगे

बाबर आजम अब पीछे रह गए है। अब रिजवान और सूर्या के बीच नंबर-1 की जंग चलेगी। अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में भारत की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव 838 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। सूर्या ने 2 हाफ सेंचुरी की मदद से 119 रन इस सीरीज में बनाए। सूर्या को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भी जीता। अगर सूर्या तीसरे टी-20 में भी रन बनाते तो उनके प्वाइंट्स और भी बढ़ जाते।

यह भी पढ़ें- स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने दिनेश कार्तिक की तूफानी बल्लेबाजी पर दिया बयान



केएल राहुल को भी हुआ फायदा

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में केएल राहुल ने भी रन बाए। उन्होंने दो मैचों में 108 रन बनाए। रैंकिंग में उन्हें भी फायदा हुआ है। राहुल 7 अंकों की छलांग लगाकर अब 14वें स्थान पर पहुंच गए है। इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान 5वें पोजिशन पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की थी। भारत के खिलाफ सीरीज में डी कॉक ने भी जबरदस्त अंदाज में रन बनाए और वो भी 12वें स्थान पर पहुंच गए है। भारत की तरफ से विराट कोहली 15वें और रोहित शर्मा 16वें नंबर पर है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ कुछ खास रन रोहित नहीं बना पाए और वो दो स्थान खिसक गए है।

यह भी पढ़ें- T20 में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 0 पर आउट होने वाले 2 खिलाड़ी

Story Loader