
दुबई : टी-20 विश्व कप के क्वालिफायर मुकाबले में आईसीसी ने तीन गेंदबाजों का एक्शन संदिग्ध पाया। इस कारण उसने इन तीनों खिलाड़ियों पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इनमें सिंगापुर के सेलाडोरे कुमार, स्कॉटलैंड के टॉम सोले और नाइजीरिया के अबियोदुन अबिओये का नाम शामिल है।
आईसीसी ने बयान जारी कर दी जानकारी
आईसीसी ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। अपने बयान में उसने कहा है कुमार को 18 अक्टूबर को स्कॉटलैंड के खिलाफ, सोले को 19 अक्टूबर को केन्या के खिलाफ, अबिओये का गेंदबाजी एक्शन 21 अक्टूबर को कनाडा के खिलाफ खेले गए मैच में संदिग्ध पाया गया। इसलिए इन तीनों पर यह कार्रवाई की गई है।
पैनल की रिपोर्ट पर हुई कार्रवाई
इन तीनों की खिलाड़ियों की गेंदबाजी का वीडियो फुटेज टूर्नामेंट के पैनल के पास जांच के लिए भेजा गया था। पैनल ने अपनी जांच रिपोर्ट में पाया कि इन तीनों का गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध है। इसलिए इन तीनों को तत्काल प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गेंदबाजी करने से प्रतिबंधित किया जाता है। यह प्रतिबंध अपने एक्शन में सुधार कर आईसीसी के मान्यता प्राप्त जांच केंद्रों में सुधार कराने तक जारी रहेगा।
Updated on:
26 Oct 2019 07:50 pm
Published on:
26 Oct 2019 07:48 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
