7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ICC Test Batsman Ranking: ऋषभ पंत की टॉप 10 में एंट्री, बवुमा ने मारी लंबी छलांग, टॉप 2 पर इंग्लिश बल्लेबाजों का कब्जा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट में पंत ने 40 और 66 रनों की तूफानी पारी खेली थी, जिसक फायदा उन्हें मिलता हुआ नजर आ रहा है। वे 739 रेटिंग अंक के साथ 9वें स्थान पर आ गए हैं।

2 min read
Google source verification

ICC Test Batsman Ranking: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को टेस्ट बल्लेबाजों की ताज़ा रैंकिंग जारी कर दी है। भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने तीन स्थान की छलांग लगाते हुए टॉप 10 में एंट्री मार ली है। वहीं दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा को उनके बेहतरीन फॉर्म से फायदा हुआ है और वह लंबी छलांग लगाकर छठे स्थान पर आ गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट में पंत ने 40 और 66 रनों की तूफानी पारी खेली थी, जिसक फायदा उन्हें मिलता हुआ नजर आ रहा है। वे 739 रेटिंग अंक के साथ 9वें स्थान पर आ गए हैं। वहीं बवुमा 769 रेटिंग अंक के साथ छठे स्थान पर हैं। टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूप 895 रेंटिंग अंक के साथ अब भी टॉप पर हैं। वहीं दूसरे नंबर पर उनके हमवतन हैरी ब्रुक 876 रेटिंग अंक के साथ बने हुए हैं।

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन 867 रेंटिंग अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के ट्रेवीस हेड 772 रेंटिंग अंक के साथ पांचवी रैंक पर हैं। पंत के अलावा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 847 रेटिंग अंक के साथ चौथे स्थान पर हैं। श्रीलंका के कामेंदु मेंडिस 759 रेंटिंग अंक के साथ 7 पर पहुंच गए हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को हल्का सा नुकसान हुआ है। वे अब एक स्थान नीचे यानी नंबर 8 पर पहुंच गए हैं। उनके 746 रेटिंग अंक है।

विलियमसन के अलावा न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल भी टॉप 10 में हैं। मिचेल 725 रेटिंग अंक के साथर नंबर 10 पर बने हुए हैं। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली टॉप 20 से बाहर हो गए हैं। कोहली को तीन स्थान का नुकसान हुआ है। वे 614 रेटिंग अंक के साथ 27वें स्थान पर आ गए हैं। वहीं गिल भी अपने फ्लॉप प्रदर्शन के चलते 20 से खिसककर 631 रेटिंग अंक के साथ 23वें स्थान पर आ गए हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 42 स्थान पर खिसक गए हैं।