scriptहोल्डर को पीछे छोड़ दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर बने रवींद्र जडेजा, कोहली चौथे बेस्ट टेस्ट बल्लेबाज | ICC Test Ranking: Ravindra Jadeja becomes No.1 Test all-rounder | Patrika News
क्रिकेट

होल्डर को पीछे छोड़ दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर बने रवींद्र जडेजा, कोहली चौथे बेस्ट टेस्ट बल्लेबाज

आईसीसी की ताजा जारी टेस्ट रैंकिंग में जडेजा नंबर-1 ऑलराउंडर तो अश्विन चौथे नंबर पर मौजूद। वहीं विराट कोहली दुनिया के चौथे सबसे सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज हैं।

Jun 23, 2021 / 05:43 pm

भूप सिंह

ravindra_jadeja.jpg

नई दिल्ली। आईसीसी (ICC) ने ताजा टेस्ट रैंकिंग (Test All-Rounder Rankings) की घोषणा कर दी है। टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर को पछाड़ते हुए नंबर वन ऑलराउंडर बन गए हैं। सर रवींद्र जडेजा के पास इस समय 386 प्वाइंट्स है तो होल्डर के पास 384 रैंकिंग प्वाइंट्स हैं। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स तीसरे नंबर हैं। उनके पास 377 रैंकिंग प्वाइंट्स हैं। भारत के रविचंद्रन अश्विन 353 प्वाइंट्स के साथ चौथे स्थान पर हैं। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में पांचवें स्थान पर मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें— WTC Final: आईसीसी पर भड़के पीटरसन तो वीरेन्द्र सहवाग ने मजाकिया अंदाज में कसा तंज

विराट कोहली चौथे बेस्ट टेस्ट बल्लेबाज
बल्लेबाजी टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ नंबर वन पर काबिज हैं। दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन और चौथे नंबर विराट कोहली मौजूद हैं। फिलहाल साउथम्प्टन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जा रहा है। इस ऐतिहासिक मैच में विराट कोहली ने पहली पारी में 44 रन बनाए तो दूसरी तरफ केन विलियमसन ने 49 रनों की पारी खेली। इसके अलावा अब तक टेस्ट मैच में अश्विन को 2 और जडेजा को एक मिला है।

पैट कंमिस नंबर—1 गेंदबाज
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस गेंदबाजी रैंकिंग में 908 प्वाइंट्स के साथ टॉप पर काबिज हैं। वहीं अश्विन 850 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी टेस्ट रैंंकिंग में नंबर 3 पर मौजूद हैं। टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान टीम साउदी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज बन गए हैं।

यह भी पढ़ें

Cricket Matches Today: 9 मुकाबले, WTC Final के चैंपियन का आ सकता है नतीजा

WTC Final के बाद आईसीसी जारी करेगा नई टेस्ट रैंकिंग
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस समय न्यूजीलैंड नंबर और भारत नंबर 2 टेस्ट टीम हैं। चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली टीम टेस्ट क्रिकेट में दुनिया की नंबर वन टीम बन जाएगी। इसके बाद आईसीसी ताजा टेस्ट रैंंकिंग जारी करेगा।

Home / Sports / Cricket News / होल्डर को पीछे छोड़ दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर बने रवींद्र जडेजा, कोहली चौथे बेस्ट टेस्ट बल्लेबाज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो