
ICC Women's T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 60 रन से हराकर बड़ी जीत दर्ज की है। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत से आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर हुआ है। अब ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है तो पाकिस्तान दूसरे नंबर पर, वहीं न्यूजीलैंड टॉप से सीधे तीसरे नंबर पर आ गया है, जबकि भारत चौथे पायदान पर है। इसके साथ ही अब भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की राह बेहद मुश्किल होती नजर आ रही है। भारत का मुकाबला आज बुधवार को श्रीलंका से है। टीम इंडिया को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो क्या करना होगा? क्या अब भी भारत सेमीफाइनल में पहुंच सकता है? आइये आपको भी बताते हैं कि टीम इंडिया कैसे सेमीफाइनल में पहुंच सकती है?
पॉइंट्स टेबल के ग्रुप-ए में न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ी जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया दो मैचों में दो जीत और चार अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गया है। वहीं, दो मैचों में एक जीत और दो अंकों के साथ पाकिस्तान दूसरे पायदान पर है। जबकि न्यूजीलैंड की टीम दो मैचों में एक जीत और दो अंकों के साथ नेट रन रेट कम होने के चलते तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। पॉइंट्स टेबल में भारत दो मैचों में एक जीत और दो अंकों के साथ नेट रन रेट काफी कम होने के चलते चौथे स्थान पर है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज बुधवार को विश्व कप के करो या मरो वाले मुकाबले में श्रीलंकाई टीम के खिलाफ खेलने के लिए उतरेगी। ग्रुप-ए में शामिल भारत ने अब तक दो मैच खेले हैं और एक जीता व एक हारा है। भारतीय टीम को यदि सेमीफाइनल की होड़ में कायम रहना है तो उसे ना सिर्फ श्रीलंका को हराना होगा, बल्कि बड़े अंतर से जीत हासिल करनी होगी। वहीं, श्रीलंकाई टीम ने इस विश्व कप में दो मैच खेले हैं और दोनों हारे हैं।
भारतीय टीम को यदि सेमीफाइनल की होड़ में कायम रहना है तो उसे हर हाल में श्रीलंका के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करनी होगी। अब यहां से एक भी हार भारतीय टीम के आगे बढ़ने की संभावना पूरी तरह से खत्म कर देगी। इसके बाद भारत का आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है और उसमें भी भारत को बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। इसके साथ ही भारत को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के अन्य मुकाबलों पर भी निर्भर रहना होगा।
कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम की राह हालांकि आसान नहीं होगी। भारत ने इस साल श्रीलंका से सिर्फ एक टी20 मुकाबला जुलाई में एशिया कप के फाइनल में खेला था और उसे आठ विकेट से हार मिली थी। ऐसे में भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ कोई कोताही नहीं बरतना चाहेगी। वहीं, श्रीलंकाई टीम की कोशिश टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल करके हार की हैट्रिक से बचना होगा।
Published on:
09 Oct 2024 08:34 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
