
ICC Trophy
Women’s T20 World Cup 2024: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने विश्व कप में महिला और पुरुष क्रिकेटरों को समान पुरस्कार राशि देने का ऐलान किया है। ऐसे में आगामी महिला टी-20 विश्व कप 2024 पहला आईसीसी टूर्नामेंट होगा, जहां महिला क्रिकेटरों को पुरुषों के समान पुरस्कार राशि मिलेगी।
आईसीसी के मुताबिक, टूर्नामेंट में सभी प्रतिभागी 10 टीमों को 112,500 अमरीकी डॉलर का आश्वासन दिया गया है। संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले आगामी आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप विजेता टीम को 2.34 मिलियन अमरीकी डॉलर मिलेगा। पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में खेले गए महिला टी-20 विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक मिलियन अमरीकी डॉलर मिले थे। इस लिहाज से इस पुरस्कार राशि में 134 फीसदी की वृद्धि हुई है।
टूर्नामेंट में ग्रुप चरण के दौरान प्रत्येक जीत पर टीमों को 31,154 अमरीकी डॉलर मिलेंगे, वहीं सेमीफाइनल में पहुंचने में असफल रहने वाली छह टीमें अपनी अंतिम स्थिति के आधार पर 1.35 मिलियन अमरीकी डॉलर मिलेगा।
आईसीसी ने अपने बयान में कहा कि महिला क्रिकेटरों को पुरुषों के समान पुरस्कार राशि देने का फैसला जुलाई 2023 में आइसीसी की वार्षिक सम्मेलन में लिया गया था। आइसीसी बोर्ड ने अपने 2030 के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से सात साल पहले पुरस्कार राशि समान करने का फैसला लिया। इस तरह क्रिकेट पहला खेल है, जहां विश्व कप में महिला और पुरुष क्रिकेटरों को समान पुरस्कार राशि मिलेगी। गौरतलब है कि आइसीसी महिला टी-20 विश्व कप 3 अक्टूबर से संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा।
Updated on:
17 Sept 2024 05:39 pm
Published on:
17 Sept 2024 05:24 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
