23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत को रांची टेस्ट के साथ सीरीज जीतकर WTC पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा फायदा, यहां समझें पूरा गणित

ICC World Test Championship 2023-25 Points Table: इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज में भारत ने 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है। भारत की रांची टेस्ट में 5 विकेट से शानदार जीत के साथ ही वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2023-25 की पॉइंट्स टेबल में जबरदस्‍त फायदा हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification
team_india.jpg

ICC World Test Championship 2023-25 Points Table: इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज में भारत ने 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है। भारत की रांची टेस्ट में 5 विकेट से शानदार जीत के साथ सीरीज भी अपने नाम कर ली है। वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2023-25 की पॉइंट्स टेबल में इससे कोई बड़ा उलटफेर तो नहीं हुआ है, लेकिन टीम इंडिया को पॉइंट्स परसेंटेज सिस्टम में जबरदस्‍त फायदा हुआ है। टीम इंडिया इस जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की पॉइंट्रस टेबल में दूसरे पायदान पर बनी हुई है, वहीं, न्यूजीलैंड शीर्ष पर है। भारत का पॉइंट्स परसेंटेज सिस्टम पहले से बेहतर हो गया है। अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच पीसीटी का ज्यादा फर्क नहीं है।


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की पॉइंट्रस टेबल में न्यूजीलैंड का पीसीटी 75 फीसदी है तो वहीं भारत का 59.52 से बढ़कर 64.58 पहुंच गया है। जबकि इंग्लैंड का पीसीटी इस हार के बाद 21.88 से 21 पर जा पहुंचा है। अब यहां से इंग्‍लैंड का टॉप-2 में जगह बना पाना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें :41 साल के जेम्स एंडरसन ने चीते सी फुर्ती के साथ कैच पकड़ लूटी महफिल

8वें पायदान पर इंग्‍लैंड

डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड टॉप पर, भारत दूसरे और ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरे पायदान पर है। वहीं, चौथे नंबर पर बांग्लादेश, 5वें नंबर पर पाकिस्तान, छठे पर वेस्टइंडीज, 7वें पर साउथ अफ्रीका, 8वें नंबर पर इंग्लैंड और 9वें नंबर पर श्रीलंका की टीम है। भारतीय टीम ने चौथा टेस्‍ट जीतकर सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है। अब आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें : भारत ने इंग्लैंड को हराकर रचा इतिहास, मेहमानों के खिलाफ लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज जीती