1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

World Cup 2019: इमाम उल हक का बयान, भारत के खिलाफ मैच से पहले ‘भारी दबाव’ में हम पाकिस्तानी

पाकिस्तान के लिए 'करो या मरो' की स्थिति वाला होगा मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान को मिली थी शर्मनाक हार पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ एक मैच जीता है पाकिस्तान

2 min read
Google source verification

image

Kapil Tiwari

Jun 14, 2019

Imam Ul Haq

Imam ul Haq

नई दिल्ली। ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप के महामुकाबला का समय काफी नजदीक आ चुका है। 16 जून, रविवार को विश्व कप में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। इस हाईवोल्टेज मैच से पहले पाकिस्तान की टीम जबरदस्त दबाव में है, इसीलिए टीम के खिलाड़ी उट-पटांग बयानबाजी कर रहे हैं। टीम के युवा खिलाड़ी इमाम उल हक का कहना है कि भारत के खिलाफ हमारा मुकाबला 'करो या मरो' की स्थिति से कम नहीं होगा।

भारत के खिलाफ भारी दबाव के साथ खेलेंगे पाकिस्तानी

इमाम उल हक ने कहा है कि भारत के खिलाफ इस हफ्ते होने वाले मैच से पहले हमारे ऊपर 'भारी दबाव' है। इमाम का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद उनकी टीम के लिए भारत के खिलाफ मुकाबला करो या मरो का होगा। आपको बता दें कि बुधवार को पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के हाथों जीता-जिताया मैच हार गई थी। इस मैच में पाकिस्तान की 41 रनों से हार हुई थी। इस हार के बाद से पाकिस्तान अंक तालिका में आठवें नंबर पर पहुंच गया है।

इमाम उल हक ने टीम की तैयारियों को बताया

अब भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान खिलाड़ी भारी दबाव में हैं। टीम के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने भारत के खिलाफ मैच को लेकर कहा, ‘निश्चित तौर पर इस तरह के मैच का हिस्सा होना शानदार है, यह मैनचेस्टर में होगा जहां काफी पाकिस्तानी प्रशंसक हैं, इसलिए मैं वास्तव में इसको लेकर उत्साहित हूं। पाकिस्तान और भारत, इसके पीछे बहुत सारे रहस्य हैं, लेकिन हम केवल क्रिकेट में अपने मजबूत पक्षों और उन्हें बेहतर करने पर ध्यान दे रहे हैं।’

वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान को नहीं मिली है एक भी जीत

वैसे भारत के खिलाफ पाकिस्तान कोई पहली बार दबाव में नहीं है, वर्ल्ड कप में वो अभी तक दबाव की वजह से ही भारत के खिलाफ हारता ही आया है। अब तक दोनों टीमों के बीच खेले गए 6 मुकाबलों में पाकिस्तान एक भी मैच नहीं जीता है।

टीम इंडिया भी हाईवोल्टेज मुकाबले के लिए है तैयार

वहीं दूसरी तरफ भारतीय कप्तान विराट कोहली भी पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर उत्साहित हैं। कोहली ने कहा है, 'पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में हमारे खिलाड़ियों का सबसे बेस्ट प्रदर्शन सामने आएगा, उन्होंने कहा, 'कई वर्षों से यह मुकाबला काफी कड़ा होता आ रहा है. यह दुनिया के सबसे शानदार मैचों में से एक होता है। इसमें खेलना गर्व की बात है।’