scriptVIDEO: पहले कभी नहीं देखा होगा ऐसा कैच, चकरा जाएगा दिमाग, आप ही बताएं OUT या Not OUT | impossible catch in european cricket watch viral video | Patrika News
क्रिकेट

VIDEO: पहले कभी नहीं देखा होगा ऐसा कैच, चकरा जाएगा दिमाग, आप ही बताएं OUT या Not OUT

Impossible Catch Video: ईसीएस बुल्गारिया 2024 अफ्योनकरएहिसर एसएचएस के फिल्‍डर कुरसद दलयान ने एक ऐसा कैच पकड़ा, जो सुर्खियों में है। खुद कुरसद को भी समझ नहीं आया कि उसने फेयर कैच पकड़ा भी है या नहीं। अब आप भी वीडियो देखकर बताइये आउट है या नॉट आउट?

नई दिल्लीAug 05, 2024 / 01:53 pm

lokesh verma

Impossible Catch Video
Impossible Catch Video: क्रिकेट में यूं तो आपने कई हैरतअंगेज कैच देखें होंगे, लेकिन कुछ कैच ऐसे होते हैं जो सोचने पर मजबूर कर देते हैं कि आखिर फैसला किसके पक्ष में दिया जाए। कुछ ऐसे ही एक कैच का वीडियो यूरोपियन क्रिकेट ने शेयर किया है, जो वायरल हो गया। दरअसल, ये वीडियो ईसीएस बुल्गारिया 2024 के तहत टर्की की अफ्योनकरएहिसर एसएचएस और बुल्गारिया की वीटीयू-एमपी प्लेवेन के बीच टी10 मुकाबले का है। अफ्योनकरएहिसर एसएचएस के फिल्‍डर कुरसद दलयान ने एक ऐसा कैच पकड़ा, जो सुर्खियों में है। खुद कुरसद को भी समझ नहीं आया कि उसने फेयर कैच पकड़ा भी है या नहीं।

टांगों से हवा में उछालते हुए पकड़ा कैच

वीटीयू-एमपी प्लेवेन तीन विकेट पर 14 रन बनाकर खेल रही थी। इसी बीच बल्‍लेबाज आनंदु कृष्णा ने शकील फारुकी की गेंद पर शॉट खेला। फिल्‍डर कुरसद गेंद की तरफ दौड़कर पहुंचे और गेंद को पैरों से रोकने का प्रयास करते हुए गेंद को टांगों से हवा में उछालते हुए कैच पकड़ लिया। इसके बाद कुरसद ने अधमने मन से अपील की, जिसके बाद अंपायर ने कृष्‍णा का आउट करार दिया।

अफ्योनकरएहिसर एसएचएस 64 रनों से जीती

बता दें कि इस मैच में अफ्योनकरएहिसर एसएचएस ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 10 ओवर में पांच विकेट पर 104 रन बनाए, जिसके जवाब में वीटीयू-एमपी प्लेवेन की टीम 10 ओवर में 40 रन बना सकी और अफ्योनकरएहिसर एसएचएस ने 64 रनों से जीत दर्ज की।

Hindi News/ Sports / Cricket News / VIDEO: पहले कभी नहीं देखा होगा ऐसा कैच, चकरा जाएगा दिमाग, आप ही बताएं OUT या Not OUT

ट्रेंडिंग वीडियो