
IND U-19 vs ENG U-19 (Photo Credit - X)
IND U-19 vs ENG U-19, 2nd Youth Test: भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीमों के बीच चेम्सफोर्ड के काउंटी ग्राउंड में दूसरा यूथ टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने भारतीय टीम को जीत के लिए 355 रन का लक्ष्य दिया है। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 64 गेंदों में शतक ठोक दिया।
भारत की अंडर-19 टीम की ओर से कप्तान आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी की ओपनिंग जोड़ी बल्लेबाजी के लिए उतरी। भारत की अंडर-19 टीम ने दूसरी इनिंग की पहली गेंद पर वैभव सूर्यवंशी का विकेट गंवा दिया। इसके बाद उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 23वें ओवर में मीडियम पेसर बेन मेयर्स की गेंद पर एक रन लेकर 64 गेंद में शतक पूरा किया।
हालांकि आयुष म्हात्रे ने 80 गेंद में 126 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और छक्के लगाए। समाचार लिखे जाने तक आखिरी दिन भारत की अंडर-19 टीम ने 5 विकेट पर 257 रन बना लिए थे, उसे जीत के लिए 98 रन और चाहिए थे, जबकि उसे 5 विकेट शेष थे।
भारतीय ओपनर आयुष म्हात्रे ने यूथ टेस्ट के दो मैच की 4 इनिंग में 9 छक्के लगाए। इसके साथ ही उन्होंने 2007-2008 में भारत के सौरभ सुशील तिवारी के बनाए गए 8 छक्के के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
Published on:
23 Jul 2025 10:41 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
