
14 वर्षीय युवा भारतीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी। (फोटो सोर्स: X@/cricbuzz)
Ind U19 vs Aus U19 Match Highlights: वैभव सूर्यवंशी इन दिनों भारत की अंडर 19 टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। इस दौरे पर भारतीय अंडर 19 टीम और ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के बीच खेले गए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 225 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम ने वैभव सूर्यवंशी की तूफानी शुरुआत और अभिज्ञान कुंडू की अर्धशतकीय पारी की बदौलत महज 30.3 ओवर में ही मुकाबला 7 विकेट के अंतर से जीत लिया। इसके साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 को पहले ही ओवर में किशन कुमार ने दोनों ओपनर को पवेलियन भेजकर दो बड़े झटके दिए। इसके बाद स्टीवन होगन (39) और टॉम होगन (41) ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन मेजबान टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। निचले क्रम के बल्लेबाज जॉन जेम्स (68 गेंदों पर 77 रन) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई अंडर-19 टीम 50 ओवरों में 225/9 का स्कोर बनाने में सफल रही। वहीं, भारत की ओर से हेनिल पटेल ने 3/38, जबकि कुमार और कनिष्क चौहान ने क्रमशः 2/59 और 2/39 विकेट लिए।
226 रने के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करने उतरे वैभव ने केवल 22 गेंदों पर 172.73 की औसत से 38 रन बनाए, लेकिन फिर आउट हो गए। उनकी तूफानी पारी में 7 चौके और एक छक्का शामिल था। सूर्यवंशी की यह पारी इस बात का संकेत है कि इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेली गई उनकी धमाकेदार फॉर्म जारी है, जहां उन्होंने 5 मैचों की सीरीज़ में 355 रन बनाए थे।
वैभव के बाद कप्तान म्हात्रे और विहान मलोत्रा सस्ते में आउट हो गए, ये दोनों क्रमशः 6 और 9 रन ही बना पाए। इसके बाद वेदांत त्रिवेदी और अभियन कुंडू ने पारी की बागडोर संभाली। कुंडू ने 74 गेंदों पर 8 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 87 रनों की पारी खेली। त्रिवेदी ने 8 चौकों की मदद से 61 रन बनाए। दोनों ने 100+ रनों की साझेदारी करके भारत को जीत दिलाई।
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहले वनडे मैच में अभिज्ञान कुंडू भारत अंडर-19 टीम के लिए बल्ले से स्टार रहे। वैभव सूर्यवंशी ने मेज़बान टीम पर अपना कहर बरपाया और उन्हें दिखा दिया कि वे उनसे क्यों डरते हैं? आयुष म्हात्रे की अगुवाई वाली भारतीय अंडर-19 टीम ने 226 रनों के लक्ष्य को महज 30.3 ओवर में ही हासिल कर लिया और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 पर अपना दबदबा कायम रखा।
Published on:
23 Sept 2025 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
