17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND VS WI TEST: रविचंद्रन अश्विन ने हरभजन सिंह को पछाड़ते हुए बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

भारत-वेस्टइंडीज के बीच चल रहे मैच की पहली पारी में 4 विकेट झटक रविचंद्रन अश्विन ने हरभजन सिंह को खास रिकॉर्ड में पछाड़ दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Akashdeep Singh

Oct 06, 2018

RAVICHANDRAN ASHWIN

IND VS WI TEST: रविचंद्रन अश्विन ने हरभजन सिंह को पछाड़ते हुए बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

नई दिल्ली। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को राजकोट में चल रहे पहले टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन 181 रन पर ऑल आउट कर दिया है। भारत ने 468 रनों की लीड के साथ वेस्टइंडीज को फॉलो ऑन खेलने के लिए मजबूर किया है। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पृथ्वी शॉ(134), कप्तान विराट कोहली(139) और रविंद्र जडेजा(100) के शतकों की बदौलत 9 विकेट के नुक्सान पर 649 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में पहली पारी में वेस्टइंडीज रविचंद्रन अश्विन के 4 विकेट के सामने केवल 181 रन ही बना सकी। अश्विन ने इस शानदार प्रदर्शन के साथ भारतीय ऑफ स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह को इस रिकॉर्ड में पछाड़ दिया है।


रविचंद्रन अश्विन का प्रदर्शन-
रवि अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके। उन्होंने वेस्टइंडीज की पहली पारी में अपना पहला शिकार शाई होप को बनाया जोकि 10 रन बनाकर आउट हुए। उनका दूसरा विकेट रोस्टन चेस(53) थे जिन्होंने वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक रनों की पारी खेली। इसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज पारी के आखिरी दो विकेट, शरमन लेविस(0) और शैनन गेब्रियल(1) को शिकार बनाया।


अश्विन ने हरभजन को पछाड़ा-
अश्विन ने अपने करियर में 42वीं बार टेस्ट मैच में 4 विकेट या उससे ज्यादा लिए हैं, यह मैच अश्विन का 62वां टेस्ट मैच है। भारतीय गेंदबाजों में सबसे ज्यादा बार एक मैच में 4 विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम है जिन्होंने 132 टेस्ट मैचों में 66 बार ऐसा किया है। वहीं हरभजन सिंह का तीसरा स्थान है जिन्होंने 41 बार 4 या उससे ज्यादा विकेट एक मैच के दौरान लिए हैं, उन्होंने 103 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। चौथे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का नाम है जिन्होंने एक मैच के दौरान 4 या उससे ज्यादा विकेट कुल 40 बार 131 टेस्ट मैचों में लिए हैं।