21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संजू सैमसन के लगातार फ्लॉप होने पर भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर कर रहे ट्रोल

IND vs AFG 3rd T20: अफगानिस्‍तान के खिलाफ तीसरे मैच में संजू सैमसन शून्‍य पर आउट हुए। उनके लगातार खराब प्रदर्शन से फैंस काफी गुस्‍से में हैं और सोशल मीडिया पर लगातार अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अपनी भड़ास भी निकाल रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
sanju_samson.jpg

IND vs AFG 3rd T20: संजू सैमसन को अफगानिस्तान के खिलाफ पहले दो टी20 मैच में मौका नहीं मिल सका था। फैंस को उम्‍मीद थी कि वह मौका मिलते ही बल्‍ले से जवाब देंगे, लेकिन ऐसा हो न सका। अफगानिस्‍तान के खिलाफ तीसरे मैच में वह शून्‍य पर आउट हुए। अब उनका विश्‍व कप टीम जगह बना पाना मुश्किल नजर आ रहा है। उनके लगातार खराब प्रदर्शन से फैंस काफी गुस्‍से में हैं और सोशल मीडिया पर लगातार अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अपनी भड़ास भी निकाल रहे हैं।


संजू सैमसन के लगातार निराशाजनक प्रदर्शन ने भारतीय फैंस नाराज हैं और सोशल मीडिया पर संजू सैमसन को लेकर तरह-तरह के मीम्‍स के साथ अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। अफगानिस्‍तान के खिलाफ संजू सैमसन का पहली ही गेंद पर गलत तरीके से पुल शॉट के कारण जीरो पर आउट होना फैंस को काफी नागवार गुजरा है। अब उनकी दबाव झेलने की क्षमता पर सवाल उठने लगे हैं।


संजू सैमसन का टी20 अंतरराष्‍ट्रीय करियर

बता दें कि संजू सैमसन ने अभी तक टीम इंडिया के लिए कुल 25 मैच खेले हैं, जिनकी 22 पारियों में उन्‍होंने महज 18.7 के औसत और 133 के स्‍ट्राइक रेट से 374 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्‍ले से एक अर्धशतक भी निकला है। उनका सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर 77 रन है।