
भारत ने पहली पारी में ठोके पूरे 400 रन, 223 की बढ़त के साथ जीत की दहलीज पर टीम इंडिया।
IND vs AUS 1st Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन भारत ने शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को महज 177 रन पर समेट दिया था। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के शतक और रविंद्र जडेजा व अक्षर पटेल के अर्धशतकों की बदौलत टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 144 रन की लीड हासिल कर ली थी। भारत ने तीसरे दिन 321/7 के स्कोर से बल्लेबाजी की शुरुआत की। टीम इंडिया ने पहली पारी में 400 रन बनाकर 223 रन की बढ़त हासिल कर ली है। तीसरे दिन भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने 37 रन की शानदार पारी खेली तो अक्षर पटेल ने 84 रन बनाकर आउट हुए।
बता दें कि भारतीय टीम ने दूसरे दिन के खेल की शुरुआत करते हुए अच्छी शुरुआत की, लेकिन 118 रन के स्कोर पर टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा। आर अश्विन 23 रन बनाकर टोड मर्फी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। इसके बाद चेतश्वर पुजारा के रूप में भारत का तीसरा विकेट गिरा। वह महज 7 रन बनाकर मर्फी की गेंद पर बोलैंड को कैच थमाकर चलते बने।
पुजारा के बाद विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए उतरे, लेकिन लंच के बाद पहली ही गेंद पर वह मर्फी की लेग साइड के बाहर जाती गेंद पर कीपर को कैच थमा बैठे। विराट कोहली ने 26 गेंदों पर 12 रन बनाए। चार विकेट गिरने के बाद सूर्यकुमार यादव रोहित शर्मा का साथ देने उतरे हैं, लेकिन वह लियोन की बॉल पर क्लीन बोल्ड हो गए। सूर्या ने 20 गेंदों पर 8 रन बनाए।
रोहित शर्मा ने खेली कप्तानी पारी
कप्तान रोहित शर्मा एक छोर संभालते हुए शतक पूरा किया। 229/6 के स्कोर पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने बोल्ड कर सबसे बड़ा झटका दिया। रोहित शर्मा ने 212 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके और 2 छक्कों की मदद से 120 रन बनाए। इसके बाद भारत का 7वां विकेट विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत के रूप में गिरा। उन्हें डेब्यूटंट टोड मर्फी ने अपना 5वां शिकार बनाया।
अक्षर पटेल ने खेली 84 रन की शानदार पारी
रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे करते हुए दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 321/7 पर पहुंचाया। तीसरे दिन रविंद्र जडेजा ने 66 और अक्षर पटेल ने 52 रन से पारी की शुरुआत की, लेकिन 328 के स्कोर पर भारत का जडेजा के रूप में 8वां विकेट गिरा। जडेजा 70 रन बनाकर मर्फी की गेंद पर बोल्ड हुए। इसके बाद मोहम्मद शमी बल्लेबाजी के लिए उतरे और गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 47 गेंदों में 37 रन बनाकर मर्फी का शिकार बने। भारत का अंतिम विकेट 400 के स्कोर पर अक्षर पटेल के रूप में गिरा। अक्षर ने 84 रन की शानदार पारी खेली।
आस्ट्रेलिया की पहली पारी
बता दें कि इससे पहले नागपुर टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में कोई खिलाड़ी अर्धशतक तक नहीं बना सका। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में लाबुशाने ने 123 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली तो स्टीव स्मिथ ने 107 गेंदों पर 37 रन बनाए। वहीं, एलेक्स केरी ने 33 गेंदों पर 36 रन और हैंड्सकॉम्ब ने 84 गेंदों पर 31 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया का कोई और बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सका। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने 5 विकेट चटकाए तो आर अश्विन ने तीन विकेट लिए। वहीं, मोहम्मद शमी और सिराज ने 1-1 विकेट हासिल किया।
Published on:
11 Feb 2023 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
