ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस दिग्गज ने लगाई लताड़, बताया दिल्ली टेस्ट हारने का सबसे बड़ा कारण
नई दिल्लीPublished: Feb 20, 2023 08:28:56 am
IND vs AUS 2nd Test : महान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलन बॉर्डर ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की खराब बल्लेबाजी की आलोचना की है। साथ ही कहा कि वह इस परिणाम से हैरान हैं। उन्होंने कहा कि किसी ने भी अच्छी बल्लेबाजी करने की कोशिश ही नहीं की। वे हर गेंद पर स्वीप शॉट, रिवर्स स्वीप खेलते हुए बस आउट हो रहे थे।


ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस दिग्गज ने लगाई लताड़, बताया दिल्ली टेस्ट हारने की सबसे बड़ा कारण।
IND vs AUS 2nd Test : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत लगातार दो टेस्ट हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की जमकर आलोचना हो रही है। इसी बीच महान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलन बॉर्डर ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की खराब बल्लेबाजी की आलोचना की है। साथ ही कहा कि वह इस परिणाम से हैरान हैं। बता दें कि टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में रवींद्र जडेजा के 42 रन देकर 7 विकेट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन और रविचंद्रन अश्विन की स्पिन मास्टरक्लास की मदद से भारत ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया को फिर से तीन दिनों के भीतर हरा दिया है। दूसरे टेस्ट में छह विकेट से जीत हासिल कर भारत ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।