5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेतेश्वर पुजारा ने 100वें टेस्ट में जीरो पर आउट होकर बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

Cheteshwar Pujara : 100वें टेस्ट क्लब में शामिल होने के बाद चेतेश्वर पुजारा ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया है। वह अपने 100वें टेस्ट मैच में शून्य स्कोर करने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के 7वें बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले दिलीप वेंगसरकर भी अपने 100वें टेस्ट मैच में शून्य पर आउट हुए थे।

2 min read
Google source verification
ind-vs-aus-2nd-test-cheteshwar-pujara-made-embarrassing-record-by-getting-out-on-zero-in-the-100th-test.jpg

चेतेश्वर पुजारा ने 100वें टेस्ट में जीरो पर आउट होकर बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड।

IND vs AUS 2nd Test : 100वें टेस्ट क्लब में शामिल होने के एक दिन बाद भारत के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया है। वह अपने 100वें टेस्ट मैच में शून्य स्कोर करने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के 7वें बल्लेबाज बन गए हैं। बता दें कि सौराष्ट्र के बल्लेबाज पुजारा को दिल्ली टेस्ट शुरू होने से पहले शुक्रवार को दिग्गज पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने सम्मानित किया था। इसके साथ ही वह 100 टेस्ट खेलने वाले 13वें भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी बन गए हैं। लेकिन, मैच के दूसरे ही दिन पुजारा को ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने जीरो पर एलबीडब्लू कर दिया।


चेतेश्वर पुजारा अपने 100वें टेस्ट में 35 वर्षीय पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर के बाद शून्य पर आउट होने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। इस तरह पुजारा हॉल ऑफ शेम में शामिल हो गए। इस क्लब में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर और मार्क टेलर, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक और न्यूजीलैंड के कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग और ब्रेंडन मैकुलम के अलावा हमवतन वेंगसरकर शामिल हैं।

पहली बॉल पर भी बाल-बाल बचे

बता दें कि अरुण जेटली स्टेडियम में मैच के दूसरे दिन पहली ही गेंद पर बाल-बाल बचे थे। उन्होंने लियोन की पहली गेंद पर फ्लिक खेलने के लिए पिच पर पैर घुमाए, लेकिन चूक गए और आउट हो गए। रिप्ले ने बाद में दिखाया कि अगर ऑस्ट्रेलिया ने गेंद को थोड़ा ऊपर और लिया होता तो पुजारा गोल्डन डक पर आउट हो सकते थे।

यह भी पढ़े - विराट कोहली रनों का महारिकॉर्ड बनाने से महज 8 रन से चूके

रनों के लिए जूझ रही टीम इंडिया

अंपायर नितिन मेनन की अपील को खारिज करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने तुरंत समीक्षा की और पुजारा को सात गेंदों पर डक के लिए आउट कर दिया। बता दें कि टीम इंडिया दूसरे टेस्ट में रनों के लिए जूझ रही है। आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में जहां 263 रन बनाए थे, वहीं टीम इंडिया 7 विकेट गंवाकर 206 रन पर खेल रही है।

यह भी पढ़े -IPL 2023 का शेड्यूल जारी होते आरसीबी ने इस खिलाड़ी को कप्तान बनाने का किया ऐलान