5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs AUS : विराट कोहली 25000 रनों का महारिकॉर्ड बनाने से महज 8 रन से चूके

IND vs AUS 2nd Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली में खेला जा रहा है। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास इस मैच में अपने होम ग्राउंड में इतिहास रचने का मौका था। विराट कोहली 44 रन बनाकर आउट हो गए हैं। अगर वह 8 रन और बना लेते तो एक बड़ा महारिकॉर्ड अपने नाम कर लेते।

less than 1 minute read
Google source verification
virat-kohli_1.jpg

विराट कोहली 25000 रनों का महारिकॉर्ड बनाने से महज 8 रन से चूके।

IND vs AUS 2nd Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत दूसरा टेस्ट मुकाबला दिल्ली में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास एक महारिकॉर्ड बनाकर इतिहास रचने का मौका था। अगर वह आज दिल्ली में 52 रन बनाने में कामयाब हो जाते तो कोहली दुनिया के भारत के दूसरे और सक्रिय बल्लेबाज की सूची में पहले नंबर पर काबिज हो जाते। लेकिन, दिल्ली टेस्ट में विराट कोहली 44 रन बनाकर पगबाधा आउट हो गए। इस तरह वह महारिकॉर्ड से महज 8 रन से चूक गए हैं।


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अगर विराट कोहली 52 रन बनाने में कामयाब हो जाते तो वह भारतीय क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले महान सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी होते। जबकि एक्टिव प्लेयर्स में वह ये रिकॉर्ड बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाते। बता दें कि विराट के अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 24,992 रन हो गए हैं। 8 रन और बनाते ही उनके 25 हजार रन हो जाते।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

1- सचिन तेंदुलकर - 34357 रन

2- कुमार संगकारा - 28016 रन

3- रिकी पोंटिंग - 27483 रन

4- महेला जयवर्धने - 25957 रन

5- जैक कैलिस - 25534 रन

6- विराट कोहली - 24992 रन

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक

1- सचिन तेंदुलकर - 100 शतक

2- विराट कोहली - 74 शतक

3- रिकी पोटिंग - 71 शतक

4- कुमार संगाकारा - 63 शतक

5- जैक कैलिस - 62 शतक

6- हाशिम अमला - 55 शतक