
दिल्ली टेस्ट में महारिकॉर्ड बना इतिहास रचेंगे कोहली! दुनिया का कोई भी एक्टिव बल्लेबाज नहीं आसपास।
IND vs AUS 2nd Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत दूसरा टेस्ट मुकाबला 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाएगा। इस मैच में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास एक महारिकॉर्ड बनाकर इतिहास रचने का मौका है। अगर वह दिल्ली में 52 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो कोहली दुनिया के सक्रिय बल्लेबाज की सूची में वह पहले नंबर पर काबिज हो जाएंगे। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट में विराट कोहली ने कुछ खास नहीं कर सके थे, वह महज 12 रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं, क्रिकेट फैंस को दिल्ली टेस्ट में पूरी उम्मीद है कि कोहली अपने घर में ये महारिकॉर्ड जरूर बनाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अगर विराट कोहली 52 रन बना लेते हैं तो वह भारतीय क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले महान सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे भारतीय होंगे। जबकि एक्टिव प्लेयर्स में वह ये रिकॉर्ड बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। बता दें कि विराट ने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 24,948 रन बनाए हैं। 52 रन और बनाते ही उनके 25 हजार रन हो जाएंगे। बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने सर्वाधिक 34,357 रन बनाए हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
1- सचिन तेंदुलकर - 34357 रन
2- कुमार संगकारा - 28016 रन
3- रिकी पोंटिंग - 27483 रन
4- महेला जयवर्धने - 25957 रन
5- जैक कैलिस - 25534 रन
6- विराट कोहली - 24948 रन
यह भी पढ़े - बीसीसीआई का ऐलान, धर्मशाला नहीं, इंदौर में खेला जाएगा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक
1- सचिन तेंदुलकर - 100 शतक
2- विराट कोहली - 74 शतक
3- रिकी पोटिंग - 71 शतक
4- कुमार संगाकारा - 63 शतक
5- जैक कैलिस - 62 शतक
6- हाशिम अमला - 55 शतक
यह भी पढ़े - SA20 Final : कैपिटल्स को रोमांचक मुकाबले में हराकर काव्या मारन की टीम ने जीता खिताब
Published on:
13 Feb 2023 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
