अहमदाबाद टेस्ट में आस्ट्रेलिया का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला, भारतीय प्लेइंग 11 में एक बड़ा बदलाव
नई दिल्लीPublished: Mar 09, 2023 09:14:50 am
IND vs AUS 4th Test : अहमदाबाद टेस्ट में आज ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस तरह भारतीय टीम पहले फिल्डिंग करेगी। कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। उन्होंने मोहम्मद सिराज की जगह मोहम्मद शमी को मौका दिया है।


अहमदाबाद टेस्ट में आस्ट्रेलिया का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला।
IND vs AUS 4th Test : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला आज से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम के पास इस सीरीज में अभी तक 2-1 से अजेय बढ़त है। भारतीय टीम अहमदाबाद टेस्ट जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की करने के इरादे से उतरी है। अहमदाबाद टेस्ट में आज ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस तरह भारतीय टीम पहले फिल्डिंग करेगी। कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। उन्होंने मोहम्मद सिराज की जगह मोहम्मद शमी को मौका दिया है। इससे पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कप्तान स्टीव स्मिथ को टेस्ट कैप देकर सम्मानित किया। फिर दोनों प्रधानमंत्री ने रथ पर सवार होकर स्टेडियम में जनता का अभिवादन स्वीकार किया।