क्रिकेट

मोहम्मद शमी ने गोली की रफ्तार से उखाड़ा स्टंप, देखते रह गए लाबुशेन, देखें वीडियो

IND vs AUS 4th Test : कप्तान रोहित शर्मा ने अहमदाबा टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। उन्होंने मोहम्मद सिराज की जगह मोहम्मद शमी को मौका दिया है। मोहम्मद शमी ने इस मौके को भुनाते हुए मार्नस लाबुशेन को खतरनाक गेंद डालकर पवेलियन भेज दिया है। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की टीम 2 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाकर खेल रही है।

2 min read
मोहम्मद शमी ने गोली की रफ्तार से उखाड़ा स्टंप, देखते रह गए लाबुशेन।

IND vs AUS 4th Test : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला आज से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और बल्लेबाजों ने उनके फैसले को सही साबित किया। कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। उन्होंने मोहम्मद सिराज की जगह मोहम्मद शमी को मौका दिया है। मोहम्मद शमी ने इस मौके को भुनाते हुए मार्नस लाबुशेन को खतरनाक गेंद डालकर पवेलियन भेज दिया है। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की टीम 2 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाकर खेल रही है।


भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पहले सेशन में काफी अच्छी गेंदबाजी की है। कप्तान रोहित शर्मा के टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के फैसले को शमी ने सही साबित करते हुए अपने दूसरे स्पैल में शानदार गेंदबाजी की। 23वें ओवर में उन्होंने लाबुशेन को चारों खाने चित्त करते हुए टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई।

लाबुशेन रह गए हैरान

मोहम्मद शमी ने 23वें ओवर की पहली गेंद पर लाबुशेन को चकमा दिया। इसके बाद लाबुशेन ने दूसरी गेंद पर शॉट मारने का प्रयास किया, लेकिन वह शमी की इनस्विंग गेंद को पढ़ नहीं सके और गोली की रफ्तार से बॉल लाबुशेन के बल्ले से टकराते हुए सीधे स्टम्प ले उड़ी। बल्लेबाज लाबुशेन इस तरह आउट होकर हैरान नजर आए।

यह भी पढ़े -WPL में आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11


ऑस्ट्रेलिया 2 विकेट के नुकसान पर 132 रन

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले सेशन में उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हैड ने शानदार शुरुआत दी। ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका 61 के स्कोर पर ट्रेविस हैड के रूप में लगा। ट्रेविस 44 गेंदों पर 32 रन बनाकर अश्विन की बॉल पर जडेजा को कैच थमा बैठे। इसके बाद कंगारू टीम को दूसरा झटका लाबुशाने के रूप में लगा। वह 20 गेंदों पर 3 रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार बने। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट नुकसान पर 135 रन है। स्टीव स्मिथ 33 और उस्मान ख्वाजा 56 रन बनाकर खेल रहे हैं।

यह भी पढ़े - पीएम मोदी ने विराट कोहली को दिया बीजेपी में आने का न्यौता... फैंस ने किया ट्रोल

Published on:
09 Mar 2023 01:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर