
IND vs AUS 5th Test: विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने मात्र 33 गेंदों पर 61 रन की तूफानी पारी खेली जिससे भारत ने रोमांच की पराकाष्ठा पर पहुंच चुके पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में छह विकेट पर 141 रन बनाकर कुल 145 रन की बढ़त हासिल कर ली। तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने एक बार फिर चार विकेट चटकाए और दूसरे दिन के खेल के अंतिम सत्र में ऑस्ट्रेलिया की वापसी की अगुआई की और पांचवें टेस्ट मैच को रोमांचक बना दिया। पहली पारी में चार रन की बढ़त लेने के बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी में धमाकेदार शुरुआत की और यशस्वी जायसवाल ने पहले ओवर में मिशेल स्टार्क की गेंदों पर चार चौके जड़े।
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज बोलैंड ने लगातार तीन विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलिया की वापसी कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हालांकि भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 33 गेंदों पर 61 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट में किसी विदेशी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे तेज अर्धशतक और इस फॉर्मेट में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक शामिल है। हालांकि भारत ने दूसरे दिन 145 रनों की बढ़त हासिल कर ली है, लेकिन उसके पास केवल चार विकेट शेष हैं, जिससे खेल रोमांचक अंत की ओर बढ़ रहा है।
इस दौरान पंत ने मिचेल स्टार्क के ओवर में लगातार 2 छक्के मार दिए। कमेंट्री बॉक्स में बैठे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट यह देख भारतीय बल्लेबाज की तारीफ करने लगे। उन्होंने कहा, "पंत का उतार-चढ़ाव भरा क्रिकेट जारी है, वह सिडनी में छक्कों की बारिश कर रहे हैं। उनकी बल्लेबाजी देखना सबसे मजेदार होता है।" पंत ने स्टार्क की गेंद पर मिडविकेट पर छक्का लगाकर 29 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और अगली गेंद पर उसी क्षेत्र में एक और छक्का लगाया। लेकिन पंत की तूफानी पारी तब समाप्त हुई जब कमिंस ने उन्हें गेंद को अपने हिटिंग आर्क से दूर स्विंग करने के लिए मजबूर किया और गेंद कैरी के पास चली गई।
पंत पैट कमिंस की गेंद पर एलेक्स कैरी को कैच देकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए, जिसे भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट गंवाकर 141 रन बना लिए हैं। अब देखना होगा कि रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर तीसरे दिन कैसी बल्लेबाजी करते हैं। भारत यह भी चाह रहा होगा कि कप्तान जसप्रीत बुमराह, जो पीठ में ऐंठन के बाद स्कैन के लिए गए थे, बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिच पर गेंदबाजी करने के लिए उपलब्ध हों।
Published on:
04 Jan 2025 04:41 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
