30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs AUS : कोलकाता में भारत लेगा ऑस्ट्रेलिया से 2003 का बदला

वर्ष 2003 में टीवीएस कप टूर्नामेंट के फाइनल मैच में  कोलकाता में ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को हराया था।

3 min read
Google source verification

image

Kuldeep Panwar

Sep 19, 2017

Ind vs AUS : Can India Take Revenge for 2003 In Kolkata To Australia

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया से आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप-2003 का फाइनल मुकाबला हारना सभी को याद होगा। लेकिन वर्ष 2003 में ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक बार और भारत को एक टूर्नामेंट के फाइनल मैच में हराया था। ये फाइनल था वर्ष 2003 में टीवीएस कप टूर्नामेंट का, जो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोलकाता के इडेन गार्डंस स्टेडियम में आज तक खेला गया एकमात्र मैच भी है। अब भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार को यहीं पर खेला जाना है तो क्या भारत उस फाइनल की हार का बदला ले पाएगा?

Ind vs AUS : Can India Take Revenge for 2003 In Kolkata To Australia

236 रन भी नहीं बना पाया था भारत भारतीय क्रिकेट टीम टीवीएस कप के इस फाइनल मैच में 236 रन भी नहीं बना पाई थी और खिताब हार गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने डेमियन मार्टिन के 61 रन और माइकल बेवन के नॉटआउट 40 व माइकल क्लार्क के मात्र 28 गेंद में नॉटआउट 44 रन से 50 ओवर में 5 विकेट पर 235 रन बनाए। जवाब में भारत 41.5 ओवर में 198 रन ही बना पाया था।

Ind vs AUS : Can India Take Revenge for 2003 In Kolkata To Australia

नहीं खेली किसी ने बड़ी पारी, आखिर में डटे अगरकर भारतीच पारी में शुरू से ही विकेटों की कतार लगी रही। सचिन तेंदुलकर ने 45 रन, राहुल द्रविड़ ने 49 रन और वीवीएस लक्ष्मण ने 22 रन की पारी खेली, लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। युवराज सिंह 4 रन ही बना पाए। बाद में हेमंग बदानी (30 रन) का साथ अचानक बल्ले से अपनी रंग दिखाया अजीत अगरकर ने।

Ind vs AUS : Can India Take Revenge for 2003 In Kolkata To Australia

अगरकर की कोशिश कर दी हार्वे ने फेल अजीत अगरकर ने 23 गेंद में 1 चौके व 2 सिक्सर लगाकर 26 रन बनाते हुए टीम को जीत की उम्मीद जगाई, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर इयान हार्वे ने अपनी 11 गेंद में 4 विकेट चटकाकर भारत की पारी ही खत्म कर दी। हावे ने 40वें ओवर में चौथी व 5वीं गेंद पर मुरली कार्तिक और जहीर खान को आउट किया तो 42वें ओवर की पहली व 5वीं गेंद पर हरभजन सिंह व आविष्कार साल्वी को पवेलियन भेज दिया।

Ind vs AUS : Can India Take Revenge for 2003 In Kolkata To Australia

वर्ल्ड कप की तरह यहां भी मैन ऑफ द सीरीज थे सचिन तेंदुलकर सचिन तेंदुलकर के लिए भी ये फाइनल मैच दो मायनों में वर्ल्ड कप फाइनल के रिप्ले जैसा साबित हुआ। पहले तो उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया से फिर एक खिताबी मुकाबला हार गई और दूसरा ये कि इस टूर्नामेंट में भी वे वल्र्ड कप की ही तरह सबसे ज्यादा 466 रन 77.6 के रनऔसत से बनाकर मैन ऑफ द सीरीज चुने गए।