AUS के खिलाफ सीरीज जीतकर रोहित शर्मा और हार्दिका पांड्या ने तोड़ी धोनी की परंपरा, ट्राफी को लेकर बनाया नया नियम
नई दिल्लीPublished: Sep 26, 2022 01:46:32 pm
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया। सेलिब्रेशन के दौरान रोहित शर्मा ने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर सभी हैरानी में पड़ गए है। उन्होंने धोनी ने जो परंपरा चलाई थी उसे बदल दिया है।


IND VS AUS
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज बहुत ही रोमांचक रही। भारत ने ये सीरीज 2-1 से अपने नाम की। पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने जीता। दूसरे मुकाबले में भारत को जीत मिली और तीसरा मैच भी भारत ने जीता। इस सीरीज में भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों का प्रदर्शन रहा। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी अपना दम दिखाया। भारतीय टीम के सेलिब्रेशन में एक चीज देखने को मिली थी। धोनी ने अपनी कप्तानी में एक परंपरा शुरू की थी। टीम के सबसे युवा खिलाड़ी या नए खिलाड़ी को धोनी ट्राफी सौंपते थे। विराट की कप्तानी में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था लेकिन रोहित शर्मा ने इस परंपरा को तोड़कर कुछ और नियम इस बार बना दिया है। रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टी2-0 मैचों की सीरीज जीतने के बाद ट्रॉफी दिनेश कार्तिक के हाथों में थमाई।