
Gautam Gambhir (Image-ANI)
Gautam Gambhir Press Confrence: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। इस दौरान गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को लेकर एक विवादित बयान दिया। जिसके बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने उन्हें लताड़ा है।
मांजरेकर ने ट्वीट कर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को नसीहत दी है कि भारतीय कोच के पास मीडिया से बात करने की तमीज नहीं है। ऐसे में उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस में ना भेजा जाये। संजय मांजरेकर ने लिखा, "मैंने अभी प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर को देखा। बीसीसीआई के लिए यह समझदारी होगी कि उन्हें ऐसे कामों से दूर रखा जाए, उन्हें पर्दे के पीछे से काम करने दिया जाए। उनके पास बातचीत करने की तमीज नहीं है और न ही सही शब्द। रोहित और अगरकर मीडिया के सामने आने के लिए बेहतर हैं।"
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गंभीर ने पूव कप्तान विराट कोहली की आलोचना करने पर रिकी पोंटिंग पर निशाना साधा था। पोंटिंग ने कहा,' मैने विराट के बारे में एक आंकड़ा पढ़ा, इसमें कहा गया कि पिछले पाच साल में उसने सिर्फ दो (तीन) टेस्ट शतक लगाए, यह सही नहीं लगता लेकिन अगर है तो चिंता की बात है। दुनिया में शीर्ष स्तर का कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ऐसा नहीं होगा जिसने पांच साल में दो ही टेस्ट शतक लगाये हों।'
इसपर गंभीर ने कहा, 'पोंटिंग का भारतीय क्रिकेट से क्या लेना-देना है? उन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के बारे में सोचना चाहिए। रोहित और विराट अविश्वसनीय रूप से मजबूत खिलाड़ी हैं।' बता दें भारतीय टीम 22 नवंबर से पर्थ में बार्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुक़ाबला खेलेगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फ़ाइनल कि रेस में बने रहने के लिए भारत को यह सीरीज हर हाल में जीतनी होगी।
Updated on:
06 Jul 2025 04:10 pm
Published on:
11 Nov 2024 02:10 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
