9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘ना शब्द हैं, ना तमीज है’, इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने BCCI को दी सलाह, कहा – गौतम गंभीर को प्रेस कॉन्फ्रेंस से दूर रखें

मांजरेकर ने ट्वीट कर कहा बीसीसीआई को नसीहत दी है कि भारतीय कोच के पास मीडिया से बात करने की तमीज नहीं है। ऐसे में उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस में ना भेजा जाये।

2 min read
Google source verification
Gautam Gambhir

Gautam Gambhir (Image-ANI)

Gautam Gambhir Press Confrence: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। इस दौरान गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को लेकर एक विवादित बयान दिया। जिसके बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने उन्हें लताड़ा है।

मांजरेकर ने बीसीसीआई को दी नसीहत

मांजरेकर ने ट्वीट कर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को नसीहत दी है कि भारतीय कोच के पास मीडिया से बात करने की तमीज नहीं है। ऐसे में उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस में ना भेजा जाये। संजय मांजरेकर ने लिखा, "मैंने अभी प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर को देखा। बीसीसीआई के लिए यह समझदारी होगी कि उन्हें ऐसे कामों से दूर रखा जाए, उन्हें पर्दे के पीछे से काम करने दिया जाए। उनके पास बातचीत करने की तमीज नहीं है और न ही सही शब्द। रोहित और अगरकर मीडिया के सामने आने के लिए बेहतर हैं।"

रिकी पोंटिंग ने विराट के फॉर्म पर उठाए थे सवाल

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गंभीर ने पूव कप्तान विराट कोहली की आलोचना करने पर रिकी पोंटिंग पर निशाना साधा था। पोंटिंग ने कहा,' मैने विराट के बारे में एक आंकड़ा पढ़ा, इसमें कहा गया कि पिछले पाच साल में उसने सिर्फ दो (तीन) टेस्ट शतक लगाए, यह सही नहीं लगता लेकिन अगर है तो चिंता की बात है। दुनिया में शीर्ष स्तर का कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ऐसा नहीं होगा जिसने पांच साल में दो ही टेस्ट शतक लगाये हों।'


पोंटिंग के सवाल पर गौतम गंभीर का बेतुका जवाब

इसपर गंभीर ने कहा, 'पोंटिंग का भारतीय क्रिकेट से क्या लेना-देना है? उन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के बारे में सोचना चाहिए। रोहित और विराट अविश्वसनीय रूप से मजबूत खिलाड़ी हैं।' बता दें भारतीय टीम 22 नवंबर से पर्थ में बार्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुक़ाबला खेलेगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फ़ाइनल कि रेस में बने रहने के लिए भारत को यह सीरीज हर हाल में जीतनी होगी।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग