5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विराट कोहली ने अहमदाबाद टेस्ट में रचा इतिहास, गैरी सोबर्स समेत इन तीन दिग्गजों को पछाड़ा

Virat Kohli Records : विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में पिछले 39 महीनों के सूखे का खत्म करते हुए 28वां शतक जड़ दिया है। इस शतक के साथ ही रन मशीन विराट कोहली ने महान खिलाड़ी गैरी सोबर्स समेत तीन दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। जबकि दो पूर्व क्रिकेटरों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

2 min read
Google source verification
ind-vs-aus-virat-kohli-created-history-in-ahmedabad-test-left-behind-three-giants-including-gary-sobers.jpg

विराट कोहली ने रचा इतिहास, गैरी सोबर्स समेत इन तीन दिग्गजों को पछाड़ा।

Virat Kohli Records : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहली पारी में मजबूत शुरुआत करने वाली ऑस्ट्रेलियन टीम को विराट कोहली के शतक ने बैकफुट पर ला दिया है। रन मशीन विराट कोहली ने टेस्ट में पिछले तीन साल से ज्यादा के सूखे का खत्म करते हुए 28वां शतक जड़ दिया है। इससे पहले बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पिछले तीन मैच की पांच पारियों में कोहली रन बनाने के लिए जूझ रहेे थे। उनके बल्ले से अर्धशतक भी नहीं आ रहा था। कोहली पिछली पांच पारियों में महज 22.20 के औसत से सिर्फ 111 रन ही बना सके थे। अब शतक जड़कर उन्होंने गैरी सोबर्स समेत तीन दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है।


बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट में आखिरकार विराट कोहली के बल्ले से शानदार शतक आया है। इससे पहले कोहली ने नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में शतक लगाया था। इस तरह कोहली के बल्ले से 39 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक आया है। बता दें कि उनका यह शतक 42 पारी के बाद लगा है। वहीं पिछले पांच पारियों से वह स्पिन गेंदबाज का शिकार बन रहे थे।

क्लार्क और अमला की बराबरी

विराट कोहली के टेस्ट करियर का ये 28वां शतक है। इस तरह उन्होंने 27 टेस्ट शतक लगाने वाले वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी गैरी सोबर्स, ऑस्ट्रेलिया के एलेन बॉर्डर और दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ को पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही कोहली ने टेस्ट करियर में 28-28 शतक लगाने वाले पूर्व क्रिकेटर माइकल क्लार्क और हाशिम अमला की बराबरी कर ली है।



ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4000+ रन बनाने वाले 5वें भारतीय

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में 4000 रन भी पूरे कर लिए हैं। अब वह कंगारुओं के खिलाफ 4000 से ज्यादा रन बनाने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में सचिन तेंदुलकर 94 टेस्टों में 7216 रन के साथ शीर्ष पर हैं। वहीं, राहुल द्रविड़ 70 टेस्ट में 5598 रन के साथ दूसरे नंबर पर, सुनील गावस्कर 65 टेस्ट में 5067 के साथ तीसरे नंबर पर और सहवाग 52 टेस्ट में 4656 रन के साथ चौथे नंबर पर हैं।