
IND vs BAN 2nd T20I, Delhi Pitch Report: भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 9 अक्टूबर को शाम 7 बजे से खेला जाएगा। इस मैदान को पहले फिरोज शाह कोटला के नाम से जाना जाता था। बाद में इसे पूर्व वित्त मंत्री के नाम से बदल दिया गया। भारतीय टीम ने ग्वालियर में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में शानदार जीत हासिल की थी और अब दूसरे टी20 में जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। हालांकि दूसरी ओर पाकिस्तान को धूल चटाकर भारत दौरे पर आई बांग्लादेश की टीम अपनी पहली जीत का इंतजार कर रही है और दिल्ली में वह कहानी बदलने की कोशिश करेगी। चलिए जानते हैं कैसी है दिल्ली की पिच और फैंस को यहां कितना आएगा मजा।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आखिरी मेंस टी20 इंटरनेशनल मैच जून 2022 में खेला गया था, जहां भारतीय टीम के 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 211 रन बनाने के बाद भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच गंवाना पड़ा था। उस मैच में कुल 28 छक्के लगे थे। ऐसे में कहा जा सकता है कि बुधवार को भी दिल्ली में दिवाली से पहले छक्के चौकों की बारिश होने वाली है और बल्लेबाजों का बल्ला विस्फोट करने के लिए तैयार हैं। हालांकि टीम इंडिया की हालिया गेंदबाजी लाइनअप औप विरोधी टीम को देखते हुए इस उम्मीद पर पानी भी फिर सकती है। अगर बांग्लादेश को पहले मैच की तरह टॉस जीतने के बाद सूर्या पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाते हैं तो क्रिकेट फैंस की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है।
दिल्ली में अब तक 7 टी20 मेंस के मैच खेले गए हैं और 3 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है तो 4 बाद लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों को जीत मिली है। यहां का सबसे छोटा स्कोर 120 रन है, जो श्रीलंका ने बनाया था और साउथ अफ्रीका ने 212 रन बनाकर सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया और सबसे बड़ा लक्ष्य भी हासिल किया। पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार हैं और यहां 180+ के स्कोर के मैच की उम्मीद की जा रही है। 7 मैचों में 78 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए हैं तो 19 विकेट स्पिनर्स को मिले हैं।
Published on:
08 Oct 2024 05:46 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
