24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs BAN 2nd Test Day 2: कानपुर के ग्रीन पार्क में बारिश जारी, टीम इंडिया होटल लौटी

IND vs BAN 2nd Test Day 2: कानपुर के ग्रीन पार्क में भारत बनाम बांग्‍लादेश टेस्‍ट सीरीज के दूसरे टेस्‍ट का दूसरा दिन भी बारिश से धुलता नजर आ रहा है। लगातार बारिश के चलते मैच नहीं शुरू होने पर भारतीय टीम होटल लौट गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

IND vs BAN 2nd Test Day 2: क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। कानपुर के ग्रीन पार्क में भारत बनाम बांग्‍लादेश दूसरे टेस्‍ट का दूसरा दिन भी बारिश से धुलता नजर आ रहा है। पहली दिन जहां सिर्फ 35 ओवर का खेल हो सका था। वहीं, आज दूसरे दिन लगातार बारिश के चलते मैच नहीं शुरू हो सका है। इसलिए एक घंटे से अधिक समय तक इंतजार करने के बाद भारतीय टीम होटल लौट गई है।

बांग्लादेश का स्‍कोर 107/3

बता दें कि पहले दिन बारिश और खराब रोशनी के कारण खेल जल्दी समाप्त हो गया था। पहले दिन चाय के ब्रेक से कुछ मिनट पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने 35 ओवर में 107/3 रन बनाए। इसके बाद खेल नहीं हो सका। आकाश दीप के दो विकेट लेने के बावजूद मोमिनुल हक और नजमुल हुसैन शांतो ने 51 रनों की साझेदारी करके कानपुर में भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण को रोके रखा।

यह भी पढ़ें : कानपुर टेस्ट में दूसरे दिन भी भारी बारिश का अलर्ट, जानें हर घंटे के मौसम का हाल

मैच पर ड्रॉ होने का खतरा

इससे पहले, भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं हुआ। जबकि बांग्लादेश ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। वहीं, चेन्नई में बांग्लादेश को 280 रनों से हराने के बाद अब दूसरे मैच पर ड्रॉ होने का खतरा मंडरा रहा है।