6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

कानपुर में बारिश के बाद अब रनों का तूफान, भारत ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ रचा इतिहास

IND vs BAN 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट के चौथे दिन बांग्‍ला टीम को 233 के स्‍कोर पर ढेर कर भारतीय बल्‍लेबाजों ने मैदान में रनों की बारिश कर दी है। इसके साथ भारत टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक पूरा करने वाला पहले देश बन गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

IND vs BAN 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज में टीम इंडिया के पास 1-0 की बढ़त है। दोनों टीमों के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क में खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट के पहले दिन खराब मौसम के चलते 35 ओवर ही फेंके जा सके। जिनमें मेहमान टीम ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 107 रन बनाए। वहीं, दूसरा और तीसरा दिन पूरी तरह से बारिश की भेंट चढ़ गया। आज सोमवार को चौथे मौसम साफ होने पर मैच शुरू हुआ तो भारत ने बांग्‍लादेश टीम को 233 रन पर समेट दिया। इसके जवाब में भारतीय बल्‍लेबाजों ने मैदान में रनों की बारिश कर दी है। जैसे ही भारत की पारी के 100 रन पूरे हुए तो भारत टेस्‍ट क्रिकेट में इतिहास रचते हुए सबसे तेज शतक पूरा करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

मैच का ताजा हाल

बता दें भारतीय टीम के लिए पहली पारी में सलामी बल्‍लेबाज यशस्‍वी जायसवाल और कप्‍तान रोहित शर्मा ने मजबूत शुरुआत दी। भारत का पहला विकेट 3.5 ओवर में 55 के स्‍कोर पर रोहित शर्मा के रूप में गिरा। इसके बाद दूसरा विकेट यशस्‍वी जायसवाल के रूप में 127 के स्‍कोर पर गिरा। यशस्‍वी महज 51 गेंद पर 12 चौके और 2 छक्‍कों की मदद से 72 रन बनाकर आउट हुए।

यह भी पढ़ें : 444444… यशस्वी जायसवाल का ताबड़तोड़ अर्धशतक, भारत ने मात्र 10 ओवर में ठोके 99 रन

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज टीम शतक (ओवर में)

10.1 भारत बनाम बांग्लादेश कानपुर 2024
12.2 भारत बनाम वेस्टइंडीज पोर्ट ऑफ स्पेन 2023
13.1 श्रीलंका बनाम बांग्लादेश कोलंबो एसएससी 2001
13.4 बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज मीरपुर 2012
13.4 इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान कराची 2022
13.4 इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान रावलपिंडी 2022
13.6 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत पर्थ 2012