
क्रिकेटर की मौत से खेल जगत में शोक
Asif Hossain passed Away: भारत और बांग्लादेश के बीच ग्रीन पार्क में खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की जीत का जश्म मना रहे क्रिकेट फैंस अचानक हैरान रह गए, जब उन्होंने बंगाल के 28 साल के क्रिकेटर आसिफ हुसैन की मौत की खबर मिली। कानपुर के ग्रीन पार्क में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की। इस मैच को एक समय ड्रॉ माना जा रहा था लेकिन टीम इंडिया ने क्रिकेट के हर विभाग में अविश्वसनीय खेल दिखाया और बांग्लादेश को हराकर सीरीज में उनका सूपड़ा साफ कर दिया। हालांकि ये जश्न ज्यादा देर नहीं टिकी और क्रिकेट जगत सदमे में चला गया। बंगाल के युवा क्रिकेटर आसिफ हुसैन का 28 वर्ष की आयु में निधन हो गया। क्रिकेटर का निधन सोमवार रात को हुआ, जिससे बंगाल क्रिकेट समुदाय, उनका परिवार और दोस्त सदमे और शोक में हैं।
हुसैन की मौत उनके घर की सीढ़ियों से गिरने के बाद लगी चोट के कारण हुई। उनके परिवार के एक सदस्य ने बताया कि दुर्घटना से पहले क्रिकेटर का स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक था। दुर्घटना के बाद, उन्हें तुरंत कोलकाता के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। हालांकि, डॉक्टरों ने हुसैन को मृत घोषित कर दिया। आसिफ हुसैन का क्रिकेट करियर अभी ऊंचाई पर पहुंचने वाला था कि उनके साथ ये हादसा हो गया। वह भले ही अभी तक सीनियर बंगाल टीम का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाए थे, लेकिन खेल के प्रति उनके समर्पण की वजह से वे क्रिकेट जगत में काफी लोकप्रिय थे। आसिफ हुसैन ने बंगाल क्रिकेट में अलग अलग आयु समूहों का प्रतिनिधित्व किया। वह बंगाल टीम के लिए खेलने के अपने सपने को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे
इस साल की शुरुआत में उन्होंने बंगाल टी20 लीग के एक मैच के दौरान 99 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी क्षमता का परिचय दिया। उन्होंने इस साल की शुरुआत में क्लब क्रिकेट के फर्स्ट डिवीजन में स्पोर्टिंग यूनियन के साथ एक डील भी की थी। स्पोर्टिंग यूनियन से अनुबंध आसिफ हुसैन की बंगाल की सीनियर टीम में जगह बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम था। मंगलवार को बंगाल की सीनियर पुरुष टीम ने अपने अभ्यास सत्र की शुरुआत में एक मिनट का मौन रखा।
Updated on:
07 Jul 2025 06:53 pm
Published on:
01 Oct 2024 02:50 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
