5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs BAN : पहले मैच के हीरो कुलदीप यादव को बाहर करने पर कप्तान राहुल ने तोड़ी चुप्पी

IND vs BAN 2nd Test : बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर जयदेव उनादकट को मौका दिया है। जबकि पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट के साथ 40 रन की पारी खेलकर कुलदीप यादव प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। कुलदीप को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने पर चयनकर्ताओं के ऊपर सवाल उठने शुरू हो गए हैं।

2 min read
Google source verification
kl-rahul.jpg

पहले मैच के हीरो कुलदीप यादव को बाहर करने पर कप्तान राहुल ने तोड़ी चुप्पी।

IND vs BAN 2nd Test : भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट के साथ 40 रन की पारी खेलकर प्लेयर ऑफ द मैच बने कुलदीप यादव को दूसरे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया है। कुलदीप यादव के स्थान पर तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। यह पहली बार नहीं है जब इस तरह अच्छे प्रदर्शन के बावजूद कुलदीप की अनदेखी की गई है। इससे पहले भी उन्हें कई बार इसी तरह प्लेइंग इलेवन से हटाया जा चुका है। कुलदीप को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने पर चयनकर्ताओं के ऊपर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। इसी बीच टीम के कप्तान चुप्पी तोड़ते हुए खुलासा किया है कि आखिर कुलदीप को ही क्यों बाहर किया गया है।

भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल का कहना है कि हमने एक योजना बनाई थी। योजना के अनुसार हम पहले बैटिंग करना चाहते थे। इसलिए पहली पारी में अच्छी गेंदबाजी करने की आवश्यकता है। विकेट में थोड़ी नमी है और हम जल्दी विकेट लेना चाहते हैं। इसलिए टीम में एक बदलाव करते हुए कुलदीप यादव के स्थान पर जयदेव उनादकट को शामिल किया गया। कुलदीप यादव को बाहर करने का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन जयदेव उनादकट के लिए यह एक मौका है।

भारत की प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और जयदेव उनादकट।

यह भी पढ़े - आईपीएल नीलामी में इन 5 उम्रदराज खिलाड़ियों पर लगेगी बड़ी बोली

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन

शाकिब अल हसन (कप्तान), जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो, मोमिनुल हक, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, नुरुल हसन (विकेट कीपर), तैजुल इस्लाम, मेहदी हसन मिराज, खालिद अहमद और तस्कीन अहमद।

यह भी पढ़े -12 साल बाद इस खतरनाक गेंदबाज ने लिया विकेट, कप्तान राहुल ने लगाया गले